महासमुंद : स्थानीय बेरोजगारों के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन, 80 पदों के लिए की जाएगी भर्ती

महासमुंद। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र महासमुंद में छत्तीसगढ़ राज्य के शिक्षित स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दिनांक 14 फरवरी 2023 को रोजगार कार्यालय परिसर, महासमुंद में सुबह 11 बजे से 2 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है. इस प्लसमेंट कैम्प में बॉम्बे इंटेलीजेंस सिक्योरिटी लिमिटेड रायपुर द्वारा सेक्युरिटी गार्ड के 80 पदों के लिए 10वी पास आवेदकों की भर्ती की जाएगी.
इस पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को 10500-15000 रुपए मासिक वेतन दिया जाएगा। उक्त पदों पर जोइनिंग के लिए इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि और समय पर शैक्षणिक योग्यता की छायाप्रति के साथ रोजगार कार्यालय परिसर, महासमुंद में अपनी उपस्थित दर्ज कराए.
ये भी पढ़ें…छत्तीसगढ़ में एक बार फिर सबसे कम बेरोजगारी दर, CMIE ने जारी की लेटेस्ट रिपोर्ट