Where did the land mafia sell the crematorium : भू-माफियाओं ने कहां बेच दिया श्मशान…. जरूर पढ़ें 

Where did the land mafia sell the crematorium :

Where did the land mafia sell the crematorium :

 

जनधारा 24 न्यूज डेस्क। Where did the land mafia sell the crematorium :

भू-माफियाओं ने कहा बेच दिया श्मशान ?

किसको बेचा गया श्मशान ?

ग्रामीणों पर ही क्यों लगा सरकारी जमीन हड़पने का आरोप ?

किस अफसर ने किया ग्रामीणों को तलब ?

सब कुछ आपको बताएंगे, बस आप बने रहिए जनधारा 24 के साथ-

माड़पाल पंचायत में अब भू-माफियाओं की

नजर ऐसी जमीन पर है जिसको

श्मशान घाट कहा जाता है।

यहां वित्त अमले के समक्ष गांव के ही

कुछ लोगों ने ग्रामीणों पर अपनी ओर

से सरकारी जमीन हड़पने का आरोप लगाया।

 

Where did the land mafia sell the crematorium : क्या है पूरा मामला

 

दरसल नगरनार क्षेत्र की माड़पाल पंचायत के सैकड़ों

ग्रामीण महिला-पुरुष गुरूवार को विधायक जगदलपुर के कार्यालय पहुंचे

और पंचायत की समस्याओं से अवगत कराया।

ग्रामीणों ने बताया कि उक्त भूमि का उपयोग पंचायत के

लोग कई वर्षों से श्मशान भूमि के रूप में कर रहे थे।

इसी बीच संग्राहियों के अधिकारियों ने उक्त

शासकीय भूमि पर किसी के नाम प्रस्ताव बनवा लिया था।

ग्रामीणों ने बताया कि जब हमें इस बात का पता चला

तो पंचायत के सभी महिला-पुरुषों ने विधायक के

पास जाकर शिकायत भी की।

उसके बाद विधायक ने तत्काल एसडीएम को

मामले का संज्ञान लेकर जांच करने के लिए तलब किया।

 

श्मशान भूमि का कोई नहीं बनवा सकता पट्टा: तहसीलदार पुष्पराज

वहीं माड़पाल से आए ग्रामीणों का कहना है कि भू-माफिया

की नजर खाली पड़े शमशान घाट पर पड़ी और भू- माफिया

ने मिलीभगत कर बड़ा खेल खेला है।

आक्रोशित ग्रामीणों ने दोषी भू-माफियाओं के खिलाफ

कार्रवाई की मांग को लेकर विधायक से गुहार लगाई है।

वहीं राजस्व संबंधी मामले पर तहसीलदार ने कहा कि

इस मामले का पुनर्निरीक्षण किया जाएगा।

कानूनन श्मशान भूमि का कोई पट्टा नहीं बनाया जा सकेगा।

 

किसी को नहीं छोड़ेंगे: विधायक रेखचंद जैन

इधर पूरे मामले पर जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने कहा कि

जो भी घटिया और फर्जी काम करेगा उसे छोड़ा हीं जाएगा ।

तो वहीं एसडीएम ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *