राजधानी में युवा कांग्रेस का गौतम अडानी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, जेपीसी जांच की मांग को लेकर राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

रायपुर। देश में मशहूर अरबपति बिजनेस मैन गौतम अडानी के खिलाफ विपक्ष लगातार हमलावर हैं, वही देशभर में कांग्रेस अडानी और केंद्र की मोदी सरकार के बीच सांठगांठ कर धांधली का करने आरोप लगते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. इसी सिलसिले में आज राजधानी रायपुर में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जेपीसी जांच की मांग करते हुए बड़ा प्रदर्शन किया.
इस दौरान युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा की अगुवाई में अम्बेडकर चौक पर सैकड़ों युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार और उद्योगपति गौतम अडानी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. युवा कांग्रेसी पैदल मार्च कर राजभवन पहुंचे और राजभवन का घेराव किया.
इस दौरान अडानी ग्रुप पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट और राहुल गाँधी के लगाए आरोपों पर जेपीसी जांच की मांग करते हुए राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. घेराव के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजभवन के सामने लगी बैरिकेटिंग उखाड़ दी और राजभवन के पहले लगे गेट पर चढ़ कर नारेबाजी की
ये भी पढ़ें…CG Police transfer : प्रदेश में एक बार फिर बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 13 DSP का किया गया तबादला