Big news : ऑटो और ट्रक की टक्कर में 5 स्कूली बच्चों की मौत, सीएम भूपेश ने जताया गहरा दुख

कांकेर। कांकेर जिले के कोरर चिलहटी चौक पर गुरुवार को ऑटो और ट्रक की भिड़ंत में 5 स्कूली बच्चों की मृत्यु हो गयी, वही दुर्घटना में  7 बच्चों की गंभीर रूप से घायल होने की सुचना मिली हैं, हादसे में मृत बच्चों की मौत पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गहरा दुख व्यक्त किया हैं.

 

जानकारी के मुताबिक स्कूल की छुट्टी होने के बाद 12 बच्चे एक ऑटो में सवार होकर अपने घर जा रहे थे, तभी आयुष केंद्र कोरर के पास तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटों को जोरदार टक्कर मार दी, ये टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए. घटना स्थल पर ही पांच बच्चों की मौके पर मौत हो गई। हादसे में 7 बच्चों के ख्याल होने की भी सुचना मिली हैं, वही ऑटो ड्रायवर भी गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है.

 

मुख्यमंत्री ने हर संभव सहायता पहुंचाने दिए निर्देश –

 

 

 

मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मृत बच्चों के परिवारजनों को हर संभव सहायता प्रदान करने और इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल बच्चों को इलाज की बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। दुर्घटना में घायल बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल कांकेर भेजा गया है। स्वास्थ्य विभाग से उन्हें हर मुमकिन मदद दी जा रही है.

 

ये भी पढ़ें…राजधानी में युवा कांग्रेस का गौतम अडानी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, जेपीसी जांच की मांग को लेकर राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *