Protest Against China In India : तिब्बत की आजादी को लेकर तिब्बती समुदाय ने किया प्रदर्शन, चीन के खिलाफ की जबरदस्त नारेबाजी, देखें वीडियो

देहरादून। Protest Against China In India : तिब्बत की आजादी को लेकर तिब्बती समुदाय के लोगों ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हैप्पी वैली से झूलाघर शहीद स्थल तक महिला एवं पुरुषों ने प्रदर्शन कर चीन से आजादी की मांग की, इस दौरान हाथों में तख्तियां लेकर चल रहे लोगों ने चीन के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की और तिब्बती समुदाय के लोगों पर हो रहे अत्याचार और तिब्बत की आजादी की मांग की।

 

 

 

 

इन प्रदर्शनकारियों में शामिल महिला समिति की तेंजिग ने कहा –

तिब्बत पर चाइना ने आक्रमण कर कब्जा कर लिया जिसे अब 64 साल हो गये हैं और तब से लेकर आज तक तिब्बती समुदाय के लोग आजादी की मांग कर रहे है तिब्बत में चीनी सेना तिब्बतियों का उत्पीड़न कर रही है उनको कोई सुविधा नहीं है मानवाधिकार नहीं है जिसके खिलाफ पूरे विश्व से समर्थन मांगा जा रहा है कि तिब्बत को शांतिपूर्ण तरीके से चाइना वार्ता करे और उनके देश को आजाद किया जाय उन्होंने कहा कि उनके धर्मगुरु भी 1995 से लापता है और जिनका अब तक कोई पता नहीं लग पाया है।

इस मौके पर महिला समिति की अध्यक्ष छींतो ने कहा –

 

आज ही के दिन चीन ने तिब्बत पर कब्जा किया था और तब से लेकर आज तक चीनी सेना तिब्बत के लोगों पर अत्याचार कर रही है और उनका शोषण कर रही है उन्होंने विश्व समुदाय से मांग की कि तिब्बत की आजादी की लिए आगे आए और चीन से वार्ता कर तिब्बत को आजादी दिलाने में सहयोग करें।

 

ये भी पढ़ें…CG BREAKING : प्रदेश में नहीं थम रहा नक्सलियों का आतंक, मुखबिरी के शक में युवक की हत्या कर सड़क पर फेंका शव, दी ये धमकी…

18 thoughts on “Protest Against China In India : तिब्बत की आजादी को लेकर तिब्बती समुदाय ने किया प्रदर्शन, चीन के खिलाफ की जबरदस्त नारेबाजी, देखें वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *