Dehradun Uttarakhand Big Crime News : घर में मिली महिला और 3 बेटियों की लाश, पति फरार, हत्या मामले की जांच में जुटी पुलिस

Dehradun Uttarakhand Big Crime News : घर में मिली महिला और 3 बेटियों की लाश, पति फरार, हत्या मामले की जांच में जुटी पुलिस

Dehradun Uttarakhand Big Crime News : घर में मिली महिला और 3 बेटियों की लाश, पति फरार, हत्या मामले की जांच में जुटी पुलिस

Dehradun Uttarakhand Big Crime News : घर में मिली महिला और 3 बेटियों की लाश, पति फरार, हत्या मामले की जांच में जुटी पुलिस

Dehradun Uttarakhand Big Crime News : देहरादून: उत्तराखंड में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है.

https://aajkijandhara.com/bollywood-news-5/

Dehradun Uttarakhand Big Crime News : यहां एक महिला और उसके 3 बच्चों की हत्या से पूरे बागेश्वर जिले में सनसनी फैल गई.

जिले में हत्या के इस पहले मामले से हर कोई हैरान है. प्रारंभिक जांच में ही पति के

गायब होने से जघन्य हत्या करने का शक गहरा गया। हत्या कुछ दिन पहले हुई थी।

शवों पर पड़े कीड़े और उठती दुर्गंध बयां कर रही है कि किस निर्मम तरीके से

Relationship Tips : क्या आप एक हेल्दी रिश्ते में हैं?…ये संकेत बताएंगे रिश्ते की सच्चाई

घटना को अंजाम दिया गया और फिर घर में ताला लगा दिया गया।

हत्या के बाद लापता पति को खोजने का अब पुलिस का यह पहला प्रयास है।

गुरुवार (16 मार्च) की शाम ग्रामीणों ने मां व तीन बच्चों की मौत की सूचना

पुलिस को दी. हाल ही में हुई 4 लोगों की हत्या ने प्रशासन और पुलिस को हिलाकर रख दिया है.

इस हत्याकांड की खबर फैलते ही हर तरफ दहशत फैल गई। बहरहाल इस तरह का नरसंहार

बागेश्वर कस्बे में ही नहीं बल्कि पूरे जिले में पहली बार हुआ है. पुलिस-प्रशासन ही नहीं,

Dehradun Uttarakhand Big Crime News :

ज्यादातर लोग पति पर ही हत्या का शक जता रहे हैं। उल्लेखनीय है कि गुरुवार की देर

रात जोशीगांव के घिरौली के कुछ युवक पानी की पाइप ठीक करने गांव के अलावा

एक घर में पहुंचे. उसे वहां से तेज दुर्गंध आ रही थी।

मकान मालिक गोविंद बिष्ट से संपर्क किया। देहरादून में रहता है।

उसने फोन पर पुलिस अधिकारी कैलाश नेगी को सूचना दी।

इसके बाद कोतवाल टीम लेकर मौके पर पहुंचे। जब हम कमरे में गए

तो वहां तीन बच्चों और एक महिला के शव पड़े थे। जिसके बाद पुलिस ने

उन्हें हिरासत में लेकर ग्रामीणों से पूछताछ की। घटना का कारण फिलहाल अज्ञात है।

जिस परिवार के चार सदस्यों की मौत हुई है उसके मुखिया भूपाल राम का कोई सुराग

नहीं मिल सका है. जिससे आज तक यह पता नहीं चल पाया है कि यदि परिवार को

बाहर से किसी ने मार डाला तो भूपाला को भी मार कर अलग ठिकाने में डाल सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *