BIG BREAKING : रोड किनारे संदिग्ध अवस्था में मिली युवक-युवती की लाश, सड़क पर खड़ी है कार

राजिम। BIG BREAKING फिंगेश्वर थाना क्षेत्र में सड़क किनारे संदिग्ध अवस्था में आज सुबह युवक-युवती की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. सड़क पर कार खड़ी है और रोड किनारे युवक-युवती की लाश पड़ी है. यह घटना ग्राम रोबा की है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इलाके में सनसनी
BIG BREAKING मिली जानकारी के मुताबिक, युवक की लाश ग्राम रोबा के आनंद राम सोनी की है और युवती की पहचान अभी नहीं हो पाई है। घटना की जानकारी मिलते ही सड़क पर लोगों की भीड़ लग गई है. इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस जांच में जुटी हुई है कि आखिर इनकों किसने मारा और दोनों कहा जा रहे थे।
Read More- Omicron Symptoms ‘Cold-Like’: What Does UK Study Say on COVID Variant?