Rapper MC Stan : इंदौर में कॉन्सर्ट से भागे बिग बॉस विनर रैपर एमसी स्टेन, करणी सेना में खलबली

इंदौर। Rapper MC Stan बिग बॉस विनर रैपर एमसी स्टेन उर्फ अल्ताफ शेख का शुक्रवार रात इंदौर में एक शो था। करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने शो के खिलाफ जमकर हंगामा किया। मौके पर मौजूद पुलिस ने हंगामा रोकने के लिए लाठीचार्ज भी किया। इस दौरान स्टेन को अपना शो छोड़कर भागना पड़ा।
दरअसल, एमसी स्टेन का कार्यक्रम लसूड़िया थाना क्षेत्र के एक निजी होटल में था. करणी सेना ने स्टेन पर अपने रैप गानों में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था। इसलिए करणी सेना ने आपत्ति जताई। करणी सेना पहले ही आयोजक से कह चुकी है कि अगर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया तो वे विरोध करेंगे। एमसी स्टेन के इवेंट में बड़ी संख्या में फैन्स भी मौजूद थे।
पुलिस ने लाठियां बरसाई
Rapper MC Stan जब करणी सेना के कार्यकर्ता मंच पर पहुंचे तो गायक स्टेन भाग खड़े हुए। करणी सेना ने अपने ही अंदाज में विरोध जताया। सूचना पर पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंची और लाठियों की मदद से मलबा हटाया। आपको बता दें कि हिंदू संगठनों के विरोध के चलते एमसी स्टेन के कई कार्यक्रम कई बार रद्द हो चुके हैं.
Read More- Omicron Symptoms ‘Cold-Like’: What Does UK Study Say on COVID Variant?