Snehlata Prayer Meet : माधुरी की माँ स्नेहलता दीक्षित को श्रद्धांजलि देने, पहुंचे गिने चुनें सितारे

Snehlata Prayer Meet: बॉलीवुड की अदाकारा माधुरी दीक्षित पर इन दिनों दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है। जी हां आपको बता दें कि अभिनेत्री इन दिनों माँ के गुजर जाने के गम से जुझ रही है। माधुरी की मां स्नेहलता दीक्षित का 91 वर्ष की आयु में 12 मार्च की सुबह निधन हो गया था, उसी दिन उनका अंतिम संस्कार ‘वर्ली’ के श्मशान भूमि में कड़ी सुरक्षा के बीच किया गया था।
17 मार्च को शाम 5 बजे से 7 बजे के बीच उनकी याद में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। मुंबई के वर्ली इलाके में नेहरू सेंटर के कल्चरल हॉल में इस कार्यक्रम को पूर्ण किया गया था। जहां पर माधुरी दीक्षित की मां स्नेहलता को श्रद्धांजलि देने बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे।
दरअसल, माधुरी दीक्षित की मां स्नेहलता दीक्षित के अंतिम संस्कार के दौरान कड़ी सुरक्षा लगाई गई थी। पुलिस के अलावा और कई निजी सुरक्षा एजेंसी के बाउंसर तैनात थे, ताकि कोई अपरिचित व्यक्ति अंतिम संस्कार के समय शमशान भूमि के प्रवेश ना कर सके। शुक्रवार को मुंबई में आयोजित प्रार्थना सभा के दौरान भी कड़ी सुरक्षा देखने को मिली।
इस दौरान दिवंगत स्नेहलता दीक्षित को श्रद्धांजलि देने के लिए जैकी श्रॉफ, विद्या बालन, सिद्धार्थ राय कपूर,जॉनी लीवर, रमेश तौरानी,बिंदु दारा सिंह,मनीषा पॉल,बोनी कपूर, रितेश देशमुख, जावेद जाफरी जैसे कई बड़े सितारे पहुंचे और सभा में शामिल होकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
वहीँ प्रार्थना सभा के दौरान माधुरी दीक्षित अपने पति डॉक्टर श्रीराम नेने और छोटे बेटे रेयान के साथ वहां पर पहले से मौजूद थी। रिपोर्ट्स के अनुसार सभा शुरू होने के कुछ समय बाद ही बॉलीवुड सितारों ने आना जाना शुरू कर दिया। गम के इस घड़ी में सबने माधुरी दीक्षित और डॉक्टर नेने को आश्वाशन दी और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की।
Snehlata Prayer Meet:
इस प्रार्थना सभा में माधुरी दीक्षित और डॉक्टर श्रीराम नेने के बड़े बेटे आरिन शामिल नहीं हो सके, बता दें की माधुरी के बड़े बेटे आरिन इस समय अमेरिका में पढ़ाई कर रहे हैं। इसलिए प्रार्थना सभा में शामिल नहीं हो सके।अंतिम संस्कार में सुभाष घई, इंद्र कुमार के अलावा कुछ नजदीकी रिश्तेदार और मित्र ही शामिल हुए थे। पिछले साल जून में माधुरी दीक्षित ने अपनी मां का 90 वा जन्मदिन सेलिब्रेट किया था। माधुरी दीक्षित अपने मां के बहुत करीब थी।
यह भी पढ़े..
Preeti Zinta : प्रीती ज़िंटा ने शेयर किया बेटे “जय” का क्यूट वीडियो, फैंस बोले- छोटी सी उम्र…