Karauli Rajasthan : चंबल नदी में गिरे 17 लोग, ग्रामीणों ने 10 को बचाया, 7 लोग डूबे, 3 के शव बरामद

Karauli Rajasthan : चंबल नदी में गिरे 17 लोग, ग्रामीणों ने 10 को बचाया, 7 लोग डूबे, 3 के शव बरामद

Karauli Rajasthan : चंबल नदी में गिरे 17 लोग, ग्रामीणों ने 10 को बचाया, 7 लोग डूबे, 3 के शव बरामद

Karauli Rajasthan : चंबल नदी में गिरे 17 लोग, ग्रामीणों ने 10 को बचाया, 7 लोग डूबे, 3 के शव बरामद

Karauli Rajasthan : राजस्थान में करौली जिले के सपोटरा इलाके में एक बड़ा हादसा हो गया. कहा जाता है

https://aajkijandhara.com/gudi-padwa-2023-date/

Karauli Rajasthan : कि कुछ लोग पैदल ही कैलादेवी के दर्शन करने गए थे, वहीं रास्ते में चंबल पार करने

लगे और डूब गए। घटना की जानकारी जब स्थानीय लोगों को हुई तो वे तुरंत मौके पर

पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। अब तक 10 यात्रियों को बचा लिया गया है,

7 लोग डूब गए हैं और 3 के शव मिल गए हैं।

जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के जरूर गांव के 17 तीर्थयात्रियों के जत्थे ने

Charter plane crash in Balaghat : बालाघाट में चार्टर प्लेन क्रैश, 2 ट्रेनी पायलट की मौत

कैला देवी पदयात्रा की शुरुआत की थी. रास्ते में जगदार घाट से पैदल यात्री

चंबल नदी पार करने की कोशिश कर रहे थे। चंबल में पानी ज्यादा था।

Karauli Rajasthan :

नदी में उतरते ही वे पानी में बहने लगे। सभी यात्री एक-दूसरे को बचाने में लग गए।

इस बीच वे बह गए। शोर सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और काफी

मशक्कत के बाद 10 लोगों को बचाया। केवल 7 लोग डूबे, 3 शव मिले।

घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे

घटना की जानकारी मिलते ही करौली जिलाधिकारी अंकित कुमार सिंह,

जिला पुलिस निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गये. प्रशासन ने

राहत और बचाव कार्य शुरू किया. लोगों का कहना है कि डांग क्षेत्र दुर्गम

इलाका है, जिससे समय रहते यात्रियों को बचाना मुश्किल हो जाता है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम रवाना हो गई।

वहीं, जानकारी के मुताबिक मौके पर पहुंचे यात्रियों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

बता दें कि 19 मार्च से कैला देवी मेला शुरू हो रहा है,

जहां आखिरी सप्ताह पैदल यात्री कैला देवी जाते हैं।

एक चश्मदीद ने कहा- सात लोगों का अब तक पता नहीं चल पाया है

इसी बीच सड़क पर राहगीर बिना सोचे समझे चंबल नदी के गहरे पानी में जा घुसे,

जिससे यह हादसा हो गया। स्थानीय सपोटरा विधायक एवं पंचायत राज ग्रामीण

विकास मंत्री रमेश मीणा ने अधिकारियों को चंबल नदी में डूबे यात्रियों को

लेकर बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. प्रत्यक्षदर्शी दीपक ने बताया कि

हम सभी 17 लोग पैदल दर्शन करने जा रहे थे। रास्ते में मैं नदी में बह गया।

सात लोग अब भी लापता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *