Lucknow UP Accident News : स्कूटी को 500 मीटर घसीटा ट्रक ने , 3 साल के बच्चे समेत 3 की मौत

Lucknow UP Accident News : स्कूटी को 500 मीटर घसीटा ट्रक ने , 3 साल के बच्चे समेत 3 की मौत
Lucknow UP Accident News : स्कूटी को 500 मीटर घसीटा ट्रक ने , 3 साल के बच्चे समेत 3 की मौत
Lucknow UP Accident News : लखनऊ: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक ट्रक ने
https://aajkijandhara.com/gudi-padwa-2023-date/
Lucknow UP Accident News : स्कूटर को टक्कर मार दी। जिसमें एक बच्चे समेत 3 लोगों की मौत हो गई। इतना
ही नहीं ट्रक करीब 500 मीटर तक स्कूटर को घसीटता ले गया। पुलिस ने कहा
कि घटना शुक्रवार (17 मार्च) की देर रात यहां कटरा फ्लाईओवर के पास हुई।
कटरा थाना क्षेत्र के लालपुर गांव निवासी रामदीन (40), उसकी भाभी सुरजा
देवी (35) और उसका तीन साल का भतीजा घर जा रहे थे,
तभी पीछे से एक ट्रक ने उनके स्कूटर को टक्कर मार दी.
पुलिस अधीक्षक (एसपी) एस. आनंद ने कहा कि स्कूटी कार में फंस गई
और करीब 500 मीटर तक घिसटती चली गई। उन्होंने बताया कि मौके
पर पहुंचकर पुलिस ने तीनों को इलाज के लिए बरेली अस्पताल भेजा,
जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के
लिए भेज दिया गया है, पुलिस ने कहा कि ट्रक चालक
अपने वाहन को वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गया।
बता दें कि इससे पहले यूपी के महोबा में भी ऐसी ही एक घटना हुई थी.
तभी तेज रफ्तार डंप ट्रक ने स्कूटर सवार पोते समेत दादा को बुरी तरह कुचल दिया.
स्कूटर में फंसे मासूम को 2 किमी तक घसीटता ले गया भारी वाहन। पास से गुजर
रहे चालकों ने डंपर को रुकने का इशारा किया, लेकिन उसने वाहन की गति बढ़ा दी।
तभी डंपर ट्रक पत्थर फेंकते हुए रुक गया। हादसे के बाद दोनों घायलों को लहूलुहान
अवस्था में अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।