Dharma Sabha : आज राजधानी में आयोजित होगी धर्म सभा, देशभर के संत हिंदू राष्ट्र और धर्मांतरण पर भरेंगे हुंकार

रायपुर। Dharma Sabha will be held in the raipur राजधानी रायपुर में आज संतो की सभा होगी, इस दौरानप्रदेश और देश के कई साधु संत रायपुर में जुटेंगे। ये कार्यक्रम दोपहर 2 बजे से कार्यक्रम हो गई। राजधानी के रावणभाठा मैदान में होने वाले इस आयोजन की पूरी तैयारी हो चुकी है। इस आयोजित कार्यक्रम लगभग 300 संत रायपुर आने वालें हैं। सभा के बाद पूरे शहर में भ्रमण करेंगे। संतो की पदयात्रा का आज समापन होगा।

 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में धर्मांतरण को लेकर चर्चा

 

आपको बता दें कि धर्म सभा से पहले शनिवार को विश्व हिंदू परिषद के नेताओं और संतों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ली। इसमें धर्मांतरण को लेकर चर्चा की गई। विश्व हिंदू परिषद के इस यात्रा के संयोजक चंद्रशेखर वर्मा ने बस्तर में धर्मांतरण बढ़ने का दावा करते हुए कहा कि बस्तर में तेजी से बढ़ रहे नक्सलवाद की समस्या के पीछे चर्च है। चर्च और उससे जुड़े हुए लोगों ही वहां के मुख्य षड्यंत्रकारी हैं।

 

400 से ज्यादा गांवों में चर्च बनाए गए

 

उन्होंने दावा करते हुए कहा कि बस्तर के 400 से ज्यादा गांवों में चर्च बनाए गए हैं। पिछले 10 सालों में यहां एक भी चर्च नहीं था और न ही कोई इसाई व्यक्ति । दावा किया जाता है कि वहां कोई धर्मांतरण नहीं हुआ, तो फिर ईसाई कहां से आ गए। चर्च कहां से आ गए। यह विचारणीय है।

 

इन मुद्दों पर होंगी चर्चा

 

अखिल भारतीय संत समिति, सकल सनातनी समाज एवं विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में होने वाली संकल्प धर्मसभा में हिंदू राष्ट्र, मतांतरण रोकने, नक्सलवाद को बढ़ावा देने वाले लोगों पर अंकुश लगाने संबंधी अन्य मुद्दों पर संतगण विचार रखेंगे।

 

Read More- Omicron Symptoms ‘Cold-Like’: What Does UK Study Say on COVID Variant?

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *