Mrs India Beauty Pageant : ज्योति के सर पर सजा ‘मिसेज इंडिया’का ताज, वैश्विक मंच पर करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व

Mrs India Beauty Pageant :

Mrs India Beauty Pageant : ग्यारह सालों से सुंदरता में विविधता का जश्न मना रहा ‘मिसेज इंडिया पेजेंट’ में कई प्रतिभाशाली महिलाओं ने अपने सिर पर ताज सजाया है। यह कहना गलत नहीं होगा कि ‘मिसेज इंडिया पेजेंट’ भारतीय विवाहित महिला की सुंदरता, प्रतिभा, ग्लैमर और संस्कृति को प्रदर्शित करने के लिए मंच प्रदान करता है।

जहां बहुत सी महिलाएं अपनी टैलेंट से लाखों-करोड़ों महिलाओं को प्रेरित करती हुई नज़र आती हैं। इस साल यह इवेंट दिल्ली के एरोस होटल में आयोजित किया गया था। जंहा ‘मिसेज इंडिया’ की विनर ज्योति अरोड़ा बनी।

 

Mrs India Beauty Pageant :

Mrs India Beauty Pageant :

ज्योति अरोड़ा ने जीता ‘मिसेज इंडिया’ का ख़िताब।

बता दे कि 18 मार्च 2023  को आयोजित हुए ‘मिसेज इंडिया ब्यूटी पेजेंट’ के इवेंट में एस्ट्रोलॉजर और फेंग शुई मास्टर ज्योति अरोड़ा (Jyoti Arora) ने क्लासिकल कैटेगरी में पहल अस्थान प्राप्त करके ‘मिसेज इंडिया’ का ख़िताब अपने नाम दर्ज कर लिया है। इस दौरान ‘मिसेज इंडिया’ का ख़िताब जितने वाली ज्योति अरोड़ा के सर पर विनर का ताज सजाया गया। इस इवेंट के दौरान ‘मिसेज इंडिया’ की डायरेक्टर दीपाली फड़नीस, पूर्व क्वीन्स और रनिंग क्वीन्स के साथ स्पॉन्सर भी शामिल थे।

 

Mrs India Beauty Pageant :

ज्योति अरोड़ा करेंगी इंटरनेशनल लेवल पर भारत का प्रतिनिधित्व।

‘मिसेज इंडिया पेजेंट’ की डायरेक्टर दीपाली फड़नीस ने इवेंट में एक इंपोर्टेंट और ऑफिसियल अनाउंसमेंट की थी। ‘मिसेज इंडिया’ का ख़िताब जितने वाली विनर ज्योति अरोड़ा, अब इंटरनेशनली भारत को रिप्रेजेंट करेंगी। वही अब ज्योति (Mrs Asia International) में एक क्लासिक प्रतिनिधि के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व करती हुई दिखाई देंगी।

 

 

Mrs India Beauty Pageant :

आइए आपको बताते है कि आखिर कौन हैं “ज्योति अरोड़ा”?

ज्योति एक मीडिया इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं। ज्योति न केवल भारत बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम कमा चुकी हैं। उनकी जोतशी, टेरोकार्ड रीडर और फ़ेंग शुई जैसे कई कार्यक्रम नेशनल टेलीविज़न पर आते रहते है। उनकी भविष्वाणी राजनीति, खेल जगत या फिर सिनेमा के कलाकारों पर दमदार तरीके से बैठती है। उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। साथ ही साथ 13 साल तक उन्होंने कॉर्पोरेट में भी काम किया है। बाद में उन्होंने टेरोकार्ड रीडर और बतौर ज्योतिषी में अपना करियर बनाया.

यह भी पढ़े…

Sunil Shetty : आंखों में बसे हो तुम गाने पर, नार्वे फेमस डांस ग्रुप के साथ थिरके सुनील शेट्टी 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *