BEO कोयलीबेडा़ से नाराज शिक्षक 20 मार्च से करेंगे अनिश्चित कालीन आन्दोलन

पखांजुर। कोयलीबेडा़ विकासखंड में कार्यरत शिक्षक (LB) संवर्ग पंचायत सेवाकाल के दौरान लंबित एरियर्स जैसे वेतन वृद्धि, समयमान वेतन, पुनरीक्षित वेतन डी.ए और विभिन्न कारणों से रुका हुआ वेतन एरियर्स जैसी कई समस्याओं के निराकरण में हो रही देरी से खासा नाराज़ हैं, और अब यहां कार्यरत सभी शिक्षक, शिक्षक मोर्चा कोयलीबेडा़ के बैनर तले अनिश्चित कालीन आंदोलन करने जा रहा हैं।
बता दें कि, पंचायत सेवाकाल के दौरान लंबित एरियर्स जैसे वेतन वृद्धि, समयमान वेतन, पुनरीक्षित वेतन डी.ए.तथा विभिन्न कारणों से रुका हुआ वेतन एरियर्स व कार्यालय से शिक्षको का सेवा पुस्तिका गुम हो जाना, शिक्षको के द्वारा मोबाइल लेकर कार्यालय जाने से उन्हे मानसिक प्रतारित करना, आवक -जावक में आवेदन लेने व पावती देने में शिक्षको को अनावश्यक परेशान करना, संगठन व शिक्षको के आवेदन पर कार्यवाही न करना तथा अन्य स्थानीय समस्याओं का का निराकरण हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड कोयलीबेडा़ को 17 मार्च 2023 तक मोर्चा की ओर से समय दिया गया था, किन्तु उक्त समय अवधि में शिक्षक (LB)संवर्ग का समस्याओं का निराकरण न होने के फलस्वरुप कोयलीबेडा़ में कार्यरत शिक्षक (LB)संवर्ग खण्ड शिक्षा अधिकारी केजूराम सिन्हा जी से नाराज है।
अपनी इन समस्याओं के निराकरण के लिए कोयलीबेडा़ विकासखंड के सभी शिक्षक (LB) संवर्ग 20 मार्च 2023 से अनिश्चत कालीन आन्दोलन में शामिल रहेंगे। इस आंदोलन में संयुक्त शिक्षक संघ, शालेय शिक्षक संघ, नवीन शिक्षक संघ के सभी सदस्यों अनिश्चित कालीन हड़ताल में शामिल होंगे।
जिसमे अशोक मृधा ,गणेश दास, बलविंदर कौर,,रंजीत कर,असित मंडल,अमिताभ सरकार, हरिश्चन्द्र नेताम, गौतम मंडल,विवेक राय, होरीलाल साहू,सुजन बाढ़ई ,गोविन्द देहारी, दीपक मंडल, रंजित सरकार, संजित साना, मंजीत नायक, तारक नाथ डे, मनराखन गोरे,सुमा मंडल ओ. पी. नगरची, रुप सिंह पोटाई, बृजलाल उईके,मिनार्भा चक्रवर्ती शंशिराम खड़ियामय पुरुषोत्तम ठाकुर,अभिजीत राय ,समीर बोस, चन्द्रारम भगत,सदाराम नाग, सुनिल गाईन,रमेश टंडन गोविंद बघेल,विकास मंडल,अर्चित राय,अमिताभ सरकार,बिभुति कुण्डु, राज कुमार जांगड़े,संगीता बागची,हरीश चंद्र नेताम,हरचन्द्र बैद्ध अहिन्द्र राय, तुमेश्वर विश्कर्मा,केशव मिस्री, फगुआ राम भुआर्य,फरसु,असीम बिस्वास,बिपुल कर,कृष्णा महलदार, रेखा बिस्वास,मनीष मिस्री,जगदीश चक्रवर्ती, लता बघेल,माला कर,महादेव उसेंडी, अशुन्ता खलको, राम,दर्रो,अजित बोस,बृज लाल उइके,रूप सिंग पोटई, केशव लाल यदु,शिशिर सरकार,रूपा मरकाम,ईश्वरी साहू,सहदेई नाग,भोज साहू,गुरुदास बनर्जी,गोपाल सरकार,मोसमी दास, श्याम लाल खरे,सुनंदा इनवाते, नंद कुमार,ठाकुर,जितेंद्र भारद्वाज होंगे शामिल।
ये भी पढ़ें… Dharma Sabha : आज राजधानी में आयोजित होगी धर्म सभा, देशभर के संत हिंदू राष्ट्र और धर्मांतरण पर भरेंगे हुंकार
1 thought on “BEO कोयलीबेडा़ से नाराज शिक्षक 20 मार्च से करेंगे अनिश्चित कालीन आन्दोलन”