India vs Austrailia 2nd ODI : दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हराया, सीरीज में की बराबरी, जाने मैच का पूरा हाल

स्पोर्ट्स डेस्क। India vs Austrailia 2nd ODI : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत को 10 विकेट से हरा दिया। विशाखापट्टनम में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारतीय पारी को 26 ओवर में 117 रनों पर समेट दिया। जिसके बाद कंगारू टीम ने 11 ओवर में ही 121 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। इस मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में वापसी कर ली। अबतक हुए मुकाबलों में दोनों टीमों ने एक-एक मैच में जीत दर्ज की हैं.

 

पावरप्ले में आधी भारतीय टीम लौटी पवेलियन

 

India vs Austrailia 2nd ODI : रविवार को खेले गए भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के दूसरे मैच में कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी भारतीय टीम की शुरुआत नहीं रही, शुरुआत के 10 ओवरों में (पावरप्ले) में ही भारत की आधी टीम पवेलियन लौट गई। आज के मैच में न कप्तान रोहित शर्मा चले और न ही हार्दिक पांड्या। शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव तो खाता भी नहीं खोल सके।

 

 

स्थिति यह रही कि 11 में से सिर्फ चार बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। विराट कोहली ने सर्वाधिक 31 रन बनाए। वहीं, अक्षर पटेल ने नाबाद 29 रन बनाकर टीम को 100 रन के पार पहुंचाया। रवींद्र जडेजा ने 16 और रोहित शर्मा ने 13 रन बनाए। केएल राहुल नौ और हार्दिक पांड्या एक रन ही बना सके। ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क ने पांच और सीन एबॉट ने तीन विकेट लिए। नाथन एलिस को दो सफलता मिली।

 

मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड ने जड़ा अर्धशतक

 

117 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उत्तरी ऑस्ट्रेलिया की टीम के बल्लेबाजों ने आज काफी शानदार प्रदर्शन किया, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दोनों सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड के अर्धशतकों की बदौलत भारत को दूसरे वनडे में 11 ओवर में 121 रन बनाकर 10 विकेट से हरा दिया। इस दौरान मिचेल मार्श 36 गेंद पर 66 और ट्रेविस हेड 30 गेंद पर 51 रन बनाकर नाबाद रहे। मार्श ने अपनी पारी में छह चौके और छह छक्के लगाए। हेड ने 10 चौके जड़े।

 

 

India vs Austrailia 2nd ODI :  बता दें कि इस जीत के साथ ही कंगारू टीम ने सीरीज में वापसी कर ली है। भारत ने मुंबई में पहला वनडे जीता था। अब सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है। तीसरा और अंतिम मुकाबला चेन्नई में 22 मार्च को खेला जाएगा। यह मैच एक तरह से फाइनल होगा। तीसरे वनडे को जीतने वाली टीम सीरीज अपने नाम कर लेगी।

 

 

ये भी पढ़ें…Indian Premier League 2023 : डेविड वार्नर सम्हालेंगे दिल्ली कैपिटल्स की कमान, 2009 से 2013 के बीच भी कई मैचों में कर चुके हैं नेतृत्व!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *