जनमंच में किया गया संगीत संध्या का आयोजन, नन्हे कलाकारों ने दी संगीतमयी प्रस्तुति

रायपुर। योगी स्पंदन संस्था की ओर से रविवार को सड्डू जनमंच पर संगीत संध्या का आयोजन किया गया है कार्यक्रम का आगाज जनधारा मीडिया समूह के प्रधान संपादक सुभाष मिश्रा ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस अवसर पर योगी स्पंदन के नन्हे कलाकारों संगीतमयी प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया।

संगीत संध्या के कार्यक्रम में नन्हे बच्चों ने सबसे मुश्किल और महत्वपूर्ण भारतीय संगीत विधा शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति दी, इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद लोगो ने बच्चों की बेहतरीन प्रस्तुति के लिए तालियों से उनका उत्साहवर्धन किया।
बता दें की आज के कार्यक्रम में इन बच्चों की मंच पर पहली प्रस्तुति थी, लेकिन उन्होंने किसी को भी ऐसा आभास नहीं होने दिया की वह पहली बार ऐसे प्रस्तुति दे रहे हैं, सभी बच्चे बेहतरीन संगीत के सुर साधे और सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के संयोजक अर्पिता बैडकर ने बताया कि बच्चे कुछ दिनों की तैयारी में अपनी प्रस्तुति दिए हैं जो काबिले तारीफ है। इन बच्चों की पहली प्रस्तुति है लेकिन यह बच्चे जिस प्रकार से संगीत को निभा रहे हैं यह बहुत बड़ी बात है ऐसी प्रस्तुति इन बच्चों के लिए जरूरी है।
ये भी पढ़ें….वर्ल्ड ओडिशा सोसाइटी की छत्तीसगढ़ शाखा का किया गया गठन, पूर्णाश्री राउत अध्यक्ष और अजय देवता महासचिव नियुक्त