दो कुत्तों को छकाकर कैसे निकल भागी मकड़ी, वीडियो देखकर नहीं रोक पाएंगे हंसी… जरूर देखें

दो कुत्तों को छकाकर कैसे निकल भागी मकड़ी
जनधारा 24 इंटरटेनमेंट डेस्क। दो कुत्तों को छकाकर कैसे निकल भागी मकड़ी :
अक्सर फिल्मों में जैसे दो बिलेन के बीच कोई हीरोइन फंस जाती है।
उसके बाद उनको चकमा देकर निकल जाती हैं।
ठीक उसी तरह का एक वीडियो इन दिनों
सोशल मीडिया पर वॉयरल हो रहा है।
इसमें दो कुत्तों के बीच एक मकड़ी फंस गई,
दोनों ने उसको खूब परेशान तो किया मगर
दोनों को छकाकर वो मकड़ी भाग जाने में
कामयाब हो गई। वीडियो को देखकर आप अपनी
हंसी नहीं रोक पाएंगे। सोशल मीडिया पर ये वीडियो
खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
दो कुत्तों को छकाकर कैसे निकल भागी मकड़ी
जानवरों की दुनिया भी अजीब होती है, उनकी परेशानियां और जुनून भी अलग होते हैं।
कुछ जानवर हाथ धोकर किसी का पीछा करते हैं
तो कुछ अपनी जान बचाने के लिए अजीबोगरीब हरकतें करते हैं।
इन सबके बीच अगर हम इंसान इस नजारे को
देखने में कामयाब हो जाते हैं। तो देखने वालों की हंसी नहीं रुकती।
कई बार तो ये बेजुबान जानवर कुछ ऐसा कर जाते हैं कि देखने
वाले भी अपनी ही दुनिया में खो जाते हैं।
ऐसा ही एक वीडियो रिलीज हुआ जिसे देखकर
आपकी भी हंसी छूट जाएगी, वीडियो में आप
दो कुत्ते और एक मकड़ी देख सकते हैं।
किसने वॉयरल किया ये वीडियो
View this post on Instagram
वायरलहॉग नाम के एक अकाउंट द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए
एक वीडियो में दो कुत्तों को गरीब मकड़ी का पीछा करते हुए देखा जा सकता है।
इस वीडियो को देखते हुए आपको फिल्म का वह सीन भी याद होगा
जहां बेचारी हीरोइन के पीछे कई विलेन होते हैं और हीरोइन
बीच-बीच में अपनी जान बचाने के लिए छिप जाती है।
ऐसा ही कुछ मकड़ियों के साथ होता है।
कुत्तों से बचने के लिए वह झाड़ियों में छिप जाती है।
लेकिन कुत्ते भी अपनी इस आदत से बाज आते हैं।
श्वान ने की मकड़ी को पकड़ने की कोशिश भी
वीडियो में दिख रहा है कि पहला कुत्ता मकड़ी को पकड़ने की कोशिश करता है,
लेकिन किसी तरह जान बचाकर झाड़ियों की तरफ भागती है।
इसके बाद कुत्ते नंबर 2 की एंट्री होती है, जो उसे खोजने
की पूरी कोशिश करता है, लेकिन जब वह उसे नहीं पाता है।
Also Read ; करौली बाबा का 5 स्टार ढाबा: जानें आजकल क्यों विवादों में घिरे हैं ये बाबा
तो वह गुस्सा हो जाता है और झाड़ियों में पेशाब कर देता है।
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी लाइक्स मिल रहे हैं ।
यूजर्स इस पर जमकर कमेंट्स भी कर रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, हंसी नहीं रुक रही।
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा,
दूसरा कुत्ता हार नहीं मानता।