Madhya Pradesh Big Crime News : महिला ने अपने 4 बच्चों के साथ कुएं में लगाई छलांग, तीन मासूमों की मौत, जानें पूरा मामला

Madhya Pradesh Big Crime News : महिला ने अपने 4 बच्चों के साथ कुएं में लगाई छलांग, तीन मासूमों की मौत, जानें पूरा मामला
Madhya Pradesh Big Crime News : महिला ने अपने 4 बच्चों के साथ कुएं में लगाई छलांग, तीन मासूमों की मौत, जानें पूरा मामला
Madhya Pradesh Big Crime News : बुरहानपुर: मामूली विवाद कैसे त्रासदी में बदल सकता है इसकी मिसाल मध्य प्रदेश के
https://aajkijandhara.com/youtube-new-version/
Madhya Pradesh Big Crime News : बुरहानपुर से सामने आई जहां एक महिला ने अपने 4 बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगा दी.
इस हादसे में 3 बच्चों की मौत हो गई, एक बच्ची और एक महिला बच गई और
उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच
कर रही है और अब सच्चाई का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
मामला बुरहानपुर जिले के खकनार थाना अंतर्गत करदली गांव के पास स्थित बुरदी
फलिया का है. यहां रविवार की शाम एक मां ने अपने 4 बच्चों के साथ कुएं में
छलांग लगा दी. 3 मासूम बच्चों की मौत हो गई। महिला और उसकी एक बड़ी
बेटी पास के खेत में बेहोशी की हालत में मिली। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में
Madhya Pradesh Big Crime News :
भर्ती कराया गया था। वहीं, 3 बच्चों के शवों को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
किवदंती है कि जब महिला ने कुएं में छलांग लगाई तो उसके 3 छोटे बच्चे डूब गए,
लेकिन 7 साल की बेटी और महिला किसी तरह अपने आप बाहर निकल गए।
लेकिन बाद में वह पास के खेत में बेहोशी की हालत में मिला। डूबने वाले बच्चों
में एक डेढ़ साल का बेटा और तीन और साढ़े चार साल की दो बेटियां हैं.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के
लिए भिजवा दिया और मामले की जांच में जुट गई है.
टीका निवासी बाड़ी रमेश और उसकी पत्नी प्रमिला के बीच विवाद हो गया।
जो बहुत छोटा था। ग्रामीणों के मुताबिक, रमेश ने अपनी पत्नी को महुआ
चुनने के लिए खेत में साथ चलने को कहा. हालांकि इसी बात को लेकर उनके
बीच विवाद हो गया था। तब प्रमिला को गुस्सा आया और उसने अपने 4
बच्चों के साथ पास के गांव के एक कुएं में छलांग लगा दी।
अभी तक यह मामला मामूली विवाद के बाद गुस्से में आत्महत्या के प्रयास का
प्रतीत हो रहा है। हालांकि पुलिस अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है।
क्या इस मामले में कोई और पारिवारिक विवाद था?
फिलहाल इसके बारे में कुछ भी कह पाना बेहद मुश्किल है.