दो विपत्तिग्रस्त परिवार को 35 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत
कवर्धा । अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पंडरिया द्वारा विपत्तिग्रस्त श्रीमती झुलबाई के पति स्व. राजेश पटेल निवासी लालपुर को 25 हजार रूपए की आर्थिक अनुदान सहायता राशि स्वीकृत दी गई है। तहसील पंडरिया के ग्राम लालपुर निवासी राजेश पटेल 27 मई 2020 को ग्राम कुई-देवसरा मार्ग के पास माजदा वाहन क्रमांक सीजी 09 बी 1423 के चालक द्वारा टक्कर मारने से दुर्घटना में घायल होने तथा उसी दिन ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई। इसी प्रकार अन्य दूसरे प्रकरण के तहत तहसील पंडरिया के ग्राम मोतिमपुर निवासी आलोक सिंह पात्रे को मोटर सायकल क्रमांक सीजी 09 जेएफ 6790 के वाहन चालक द्वारा टक्कर मारने से गंभीर रूप से घायल होने पर विपत्तिग्रस्त अंजोरदास पात्रे को 10 हजार रूपए की आर्थिक अनुदान सहायता राशि स्वीकृत दी गई है।