10 लाख के दो इनामी समेत 5 नक्सलियो ने किया आत्मसमर्पण
दंतेवाड़ा। एसपी डॉ अभिषेक पल्लव एवं सीआरपीएफ डीआईजी विनय सिंह के समक्ष किया आत्मसमर्पण।घर वापस आईये अभियान के तहत किया समर्पण।
ताड़केल मुठभेड़ 6 जवान शहीद, सलवा जुडूम नेता टक्का चंदू,लेकडा की हत्या ,कर्रे मरका मुठभेड़ 7 जवान शहीद, कांग्रेस नेता सुक्कू कर्मा की हत्या,फुलादी मुठभेड़ दो जवान शहीद समेत कई बड़ी घटनाओं में पुलिस को लंबे अर्से से थी तलाश।