बाहुबली फेम प्रभास की फिल्म ‘आदि पुरुष ‘ की रिलीज डेट आई सामने

अजय देवगन को लेकर सुपरहिट फिल्म ‘तान्हाजी- द अनसंग वॉरियर’ बना चुके ओम राउत अब बाहुबली फेम प्रभास को लेकर फिल्म ‘आदिपुरुष’ बनाने जा रहे हैं। यह फिल्म एक थ्रीडी एक्शन ड्रामा होगी। फिल्म को हिंदी, तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किया जाएगा। ‘आदिपुरुष’ के रिलीज डेट की घोषणा को लेकर ओम राउत ने जानकारी दी कि ‘आदिपुरुष’ 11 अगस्‍त, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

बताया जा रहा है कि प्रभास की इस फिल्म का बजट 350 करोड़ से 400 करोड़ रुपए के बीच है। फिल्म में जहां ‘आदिपुरुष’ का किरदार प्रभास निभाएंगे, तो वहीं फैंस में सीता के रोल को कौन निभाएंगे इसको लेकर काफी उत्सुकता बनी हुई है। अबतक सीता के रोल के लिए कई नाम सामने आ चुके हैं। इस लिस्ट में कियारा आडवाणी, अनुष्‍का शर्मा, कृति सेनन तो कभी दीपिका पादुकोण का नाम चर्चा में रहा। हालांकि अभी तक मेकर्स ने सीता के रोल के लिए अदाकारा के नाम का खुलासा नहीं किया है। इस 3डी एक्शन फिल्म की शूटिंग 2021 में शुरू होगी। फिल्म में सैफ अली खान की भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *