Devkinandan Thakur Latest News : कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर का दावा, जामा मस्जिद में दबी हैं भगवान की मूर्तियां

Devkinandan Thakur Latest News कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर के इस बयान के बाद आगरा का जामा मस्जिद एक बाद फिर चर्चा का विषय बन गया है। सोमवार को प्रख्यात कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने आगरा की जामा मस्जिद के नीचे भगवान श्रीकृष्ण की मूर्तियों के दबे होने का दावा किया है. उन्होंने इस लड़ाई को कानूनी रूप देने की तैयारी कर ली है. अब इस मामले में वह एक कमेटी बनाकर वाद दायर करेंगे. इसके लिए उन्होंने कहा कि बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री उनके साथ हैं.

 

Devkinandan Thakur Latest News  प्रख्यात कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने आगरा में एक प्रेसवार्ता की. इसमें उन्होंने कहा कि पूर्व में हमारे देश में आए मुगल आक्रांताओं ने सनातन धर्म और हिंदू संस्कृति को नुकसान पहुंचाया था. सनातन धर्म और हिंदू संस्कृति को अपमानित किया था. जब मुगल सल्तनत की कमान आक्रांता औरंगजेब के हाथ आई तो उसने सन 1670 में मथुरा में हिंदू जनमानस के आराध्य भगवान श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर प्राचीन ठाकुर केशवदेव मंदिर को तोड़कर उस स्थान पर मस्जिद बनवाई थी.

 

Idols of Lord Krishna buried under the stairs of Agras Jama Masjid claims  Kathavachak Devkinandan | News9live

 

सीढ़ियों के नीचे दबी है मूर्तियां

 

Devkinandan Thakur Latest News  प्रख्यात कथावाचक ने कहा कि आक्रांता औरंगजेब ने मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि के केशवदेव मंदिर में मूर्तियां आगरा की जामा मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे दबा दी थी. यह जामा मस्जिद शाहजहां की बेटी और औरंगजेब की बहन जहांआरा बेगम ने बनवाई थी. औरंगजेब ने सनातन धर्म और हिंदुओं को अपमानित करने के लिए यह काम किया था. जिसे मुस्लिम लोग इन सीढ़ियों पर चढ़कर जब मस्जिद में जाएं तो हमारे अराध्य भगवान की पवित्र मूर्तियों पैरों के नीचे रहें. यही वजह है कि आज भी हमारे आराध्य की मूर्तियां वहां पर दबी हैं. जो हर दिन पैरों से रौंदी जा रही हैं.कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर ने कहा कि जब मैं बीते अप्रैल माह में आगरा में कथा कहने आया था. उस समय उन्होंने मुस्लिम समुदाय से अपील की थी कि, वे भाईचारा निभाएं. जामा मस्जिद की सीढ़ियां खुदवाएं. वहां से भगवान केशव देव की मूर्तियों निकाल कर हिंदू समाज को सौंपें. जिससे मथुरा में उनकी सेवा और पूजा की जा सके. लेकिन अभी तक उन्होंने ऐसा नहीं किया. जो समय दिया गया था. उसकी समय सीमा भी पूरी हो चुकी है. लेकिन अभी तक मुस्लिम समाज की ओर से कोई सकारात्मक जवाब नहीं आया है.

Mathura News:कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर को मिली बम से उड़ाने की धमकी, सऊदी अरब  से आई कॉल - Vrindavan Katha Vachak Devkinandan Thakur Receives Bomb Threat  Calls In Mumbai - Amar Ujala Hindi

 

 

Devkinandan Thakur Latest News  कथावाचक देवकीनंदन ने कहा कि जामा मस्जिद की सीढ़ियाों की खुदाई में आने वाला खर्चा वह देंगे. अब मजबूरन उन्हें संविधान का सहारा लेना पड़ा है. उन्होंने इस लड़ाई के लिए उनके सरंक्षण में श्रीकृष्ण जन्मभूमि सुरक्षा सेवा ट्रस्ट का गठन किया गया है. जो इसकी निर्णायक कानूनी लड़ाई लड़ेगी. इस सम्बंध में श्रीकृष्ण जन्मभूमि सुरक्षा सेवा ट्रस्ट की ओर से 11 मई 2023 को न्यायालय सिविल जज (प्रवर खंड), आगरा के समय बाद संख्या 518 / 23 डाला गया था. इस वाद के मामले में माननीय न्यायालय से आगरा स्थित जामा मस्जिद की सीढ़ियाों में दबी भगवान केशवदेव के विग्रहों को वापस दिलवाने की प्रार्थना की है.

Read More- Omicron Symptoms ‘Cold-Like’: What Does UK Study Say on COVID Variant?

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed