KCL के तेज रफ्तार डम्फर ने युवक को रौंद डाला, 1 की मौत 2 की हालत गंभीर जानिए फिर क्या हुआ

KCL के तेज रफ्तार डम्फर ने युवक को रौंद डाला

KCL के तेज रफ्तार डम्फर ने युवक को रौंद डाला

 

जनधारा 24 न्यूज डेस्क। KCL के तेज रफ्तार डम्फर ने युवक को रौंद डाला:

रायगढ़ जिले के घरघोड़ा क्षेत्र में बुधवार की रात 9 बजे एनटीपीसी तिलाईपाली

की खनन कंपनी केसीएल के तेज रफ्तार डम्फर ने 1 युवक को रौंद डाला।

इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। तो वहीं 2 अन्य की हालत गंभीर

बताई जा रही है। इसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया ।

Read More : लो…कूनो को लेकर और सिर धुनो: मादा चीता ज्वाला के 2 शावकों की मौत, 6 समा चुके काल के गाल में

ग्रामीणों ने लाश को रास्ते पर रखकर सड़क हो जाम कर दिया।

उसके बाद तमाम अफसरों ने मौके पर जाकर लोगों को

समझाइश दी। तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ।

KCL के तेज रफ्तार डम्फर ने युवक को रौंद डाला

रायगढ़। घरघोडा क्षेत्र में बुधवार की रात लगभग 9 बजे एनटीपीसी तिलाइपाली के प्रभावित

ग्राम रायकेरा बिछीनारा चौक के पास एनटीपीसी तिलाइपाली की खनन कंपनी केसीएल

की तेज रफ्तार डम्फर सरल क्र डीपीवी – 472 के चालक ने युवक को रौंद डाला।

इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

 

मौके पर पहुंचे लोगोें ने युवक की शिनाख्त रमेश दास महंत उम्र 25 वर्ष निवासी

सल्हेपाली के रूप में की। वही 2 अन्य घयलों का उपचार जांरी है । इस घटना से क्षेत्र

के लोगो मंे एनटीपीसी तिलाइपाली प्रबंधन व केसीएल कंपनी के खिलाफ आक्रोश

व्याप्त है। लोगों ने शव को सड़क पर रख कर चक्का जाम कर दिया। हादसे की

सूचना एसडीओपी दीपक मिश्रा को मिलते ही मामले की गंभीरता को देखते

हुए उन्होंने उच्च अधिकारियों को अवगत कराया। एनटीपीसी तिलाइपाली

प्रबंधन तथा केसीएल कंपनी के मुखालिफ लोगो के आक्रोश व्याप्त है।

क्या- क्या परिजनों को दिया गया जानें

इसको शांत कराने के लिए एएसपी संजय महादेवा, एसडीओपी दीपक मिश्रा,

एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार शिव कुमार डनसेना एवं नायब तहसीलदार

रामसेवक सोनी मौके पर पहुँचे । इन अफसरों ने मृतक के परिजनों ग्रामीणों को

समझने का प्रयास किया गया। परिजनों की मांग के अनुसार उपस्थित अधिकारियों

ने मृतक के परिजनों को केसीएल कंपनी से 50 हजार नगद मुआवजा राशि एवं

4.50 लाख चेक दिया । मृतक के परिवार के 2 लोगो को केसीएल कंपनी में नौकरी

दिलाने के आश्वासन दिया । उसके बाद ग्रामीणों ने 5 घंटे बाद चक्का जाम स्थगित किया।

पुलिस जुटी अपनी कार्यवाही में

मृतक के परिजन की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा करवा कर उसको

पोस्टमार्टम के लिए घरघोडा हॉस्पिटल भेज दिया गया है । मामले की तहकीकात जारी है।

एसडीएम के निर्देशानुसार प्रशासन की ओर से तहसीलदार शिव कुमार डनसेना नायब

तहसीलदार राम सेवक सोनी ने मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपये की तात्कालिक

सहायता राशि भी दिलाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed