Indian Movies : इन भारतीय फिल्मों को थिएटर में देखने के बाद हुई थी लोगों की मौत, क्या आप भी देख चुके है
Indian Movies : इन भारतीय फिल्मों को थिएटर में देखने के बाद हुई थी लोगों की मौत, क्या आप भी देख चुके है
Indian Movies :किसी को डर लगता है, और कोई बिल्कुल नहीं डरता, पर कुछ भी हो हम इंडियन्स
https://aajkijandhara.com/chhattisgarh-news-49/
Indian Movies :हॉरर फिल्म को देखते ज़रूर हैं। और फ़िल्म का मज़ा तो हदें पार करते हैं, पर क्या
हो अगर आप अगर फिल्म देखने के बाद आप के साइड में बैठा हुआ आदमी की
वही पे मौत हो जाए!! आज हम भारत की ऐसी 3 फिल्मों का नाम
जानेंगे जिसको देखने के बाद हुई थी रीयल मौत।
Bhoot : 2003 में आई राम गोपाल वर्मा की यह फिल्म शायद
बॉलीवुड की सबसे डरावनी फिल्मों में से एक है। उस समय इस फिल्म ने
Indian Movies :
Shahrukh Khan Vs Allu Arjun : क्यों होने वाली है इन दोनों में बड़ी टक्कर….मामला जानने पढ़िए पूरी खबर
अपनी स्टोरी और हॉरर कहानी से ऑडियंस के मन में एक अलग खौफ
बना दी थी। पर यह फिल्म और चर्चे में आई, जब दिल्ली के एक सिनेमा
हॉल में एक सफाई कर्मचारी ने एक 50 साल के व्यक्ति की लाश ढूंढी।
इन्वेस्टिगेशन में पता चला वो आदमी पिछले दिन नाइट
शो में आया था, फिल्म देखने दौरान उनकी मौत हो गई।
Rangi Taranga :कन्नड़ मिस्ट्री थ्रिलर “रंगा तरंगा” 2015 में
रिलीज़ होने के बाद ऑस्कर तक पहुंचने वाली थी। अनुप भंडारी के निर्देशन
में इस फिल्म ने भी अपने दर्शकों के मन में एक अलग डर बैठा दिया था।
इसी फिल्म के शो के दौरान बैंगलोर में एक इंजीनियर की मौत हो गई, जो
कि वीकेंड में अपनी पत्नी के साथ फिल्म देखने आए थे।
फिल्म देखते-देखते ही उनको हार्ट अटैक आ गया।
Raju gari gadhi : तेलुगु फिल्म सीरीज़ “राजू गारी गढ़ी” के
प्रीमियर के दौरान भी ऐसा ही कुछ हुआ था। ओह्मकार की यह फिल्म कम
बजट में होने के बावजूद भी इसको थिएटर में अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।
लेकिन फिल्म देखने के दौरान ही एक आदमी की मौत हो गई,
बाद में प्रोड्यूसरों ने उस आदमी के परिवार को 1 लाख रुपये भी दिए।
तो शायद इनमें से किसी फिल्म को आपने भी देखा होगा, पर
इसको देखने के बाद किसी की मौत भी हो सकती है, यह आप सोच नहीं पाए।