कॉमेडियन भारती और उनके पति पर NCB का शिकंजा, छापेमारी फ्लैट से गांजा बरामद
मुंबई। शनिवार को मुंबई में कॉमेडियन भारती और उनके पति हर्ष के घर पर छापेमारी में उनके फ्लैट से गांजा बरामद हुआ है। एक्ट्रेस और उनके पति को एनसीबी ने समन भी किया है।
ड्रग्स मामले में NCB लगातार शिकंजा कसता नजर आ रहा है। आज मुंबई में 3 जगहों पर छापेमारी की है।
सूत्रों की मानें तो मुंबई के वर्सोवा, लोखंडवाला और सबर्ब में छापेमारी की गई. भारती सिंह की बात करें तो उन्हें और उनके पति को एनसीबी ने समन भी किया है. दोनों पति-पत्नी कुछ देर बाद पूछताछ के लिए NCB के मुंबई स्थित ऑफिस पहुंचेंगे. सूत्रों के हवाले से ये भी सुनने में आया है कि कुछ जगहों पर एनसीबी की रेड अब भी जारी है।
इससे पहले एनसीबी ने अर्जुन रामपाल के घर छापेमारी की थी. इस दौरान लैपटॉप, मोबाइल फोन और टैबलेट जैसे इलेक्ट्रोनिक गैजेट बरामद किए गए थे और अर्जुन के ड्राइवर को हिरासत में लिया गया था. इसके अलावा एनसीबी ने बॉलीवुड निर्माता फिरोज नाडियाडवाला की पत्नी को भी उनके आवास से गिरफ्तार किया था।
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत बांद्रा स्थित अपने निवास पर 14 जून 2020 के दिन मृत पाए गए थे. सीबीआई द्वारा मामले की छानबीन शुरू की गई. बाद में एनसीबी ने भी ड्रग्स मामले में तहकीकात शुरू की और एक के बाद एक कर कई सारे बॉलीवुड स्टार्स एनसीबी के जाल में फंसते चले गए. रिया चक्रवर्ती के बाद दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और राकुल प्रीत जैसी एक्ट्रेस से भी एनसीबी द्वारा पूछताछ की गई।