स्मार्टफोन के कैमरे से घर बैठे नाप सकेंगे हार्ट रेट

टेक जाएंट गूगल ने एक अपग्रेडेड फिटनेस ऐप को पेश किया है, जिसकी मदद से कैमरे के जरिए सांस और हार्ट रेट को नाप सकते हैं. ये सब आपके स्मार्टफोन कैमरे के माध्यम से किया जा सकेगा. यूजर्स इस फीचर को अगले महीने से यूज कर पाएंगे. इसे अभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए अवेलेबल नहीं करवाया गया है.
गूगल फिट पहले ही स्मार्टफोन सेंसर का उपयोग यह पता लगाने के लिए करता है कि लोग कितनी दूर चलते हैं या कितनी कैलोरी बर्न चुके हैं, लेकिन गूगल पिक्सल फोन में रोल करने वाले नए फीचर्स ऐप द्वारा हेल्थ डेटा में पल्स और ब्रिथिंग जैसे फीचर्स को ऐड किया गया है.
कैसे करेगा काम
गूगल के मुताबिक यूजर्स को अपनी उंगली लेंस पर एक रखनी होगी. इसके बाद त्वचा का रंग बदलेगा जो कि ब्लड पंप होने से बदलता है और इसी आधार पर पता चलेगा कि दिल कितनी तेज धड़क रहा है. फिट ऐप यूजर्स के हेल्थ गोल्स को अचीव करने तरीके के बारे में बताता है.
ऐसे नापेगा श्वसन दर
इसी तरह यूजर्स को कैमरे के सामने खड़ा होना पड़ेगा. इसके बाद यूजर्स की चेस्ट को फुलाते और सांस छोड़ते वक्त देखकर Respitory Rate (आरआर यानि श्वसन दर) का पता लगाएगा. ये केलकुलेशन बहुत जल्दी होगी और इसका रिजल्ट भी बहुत तेजी से आएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *