किसानों ने रुकवाई बॉबी देओल की फिल्म लव हॉस्टल की शूटिंग
दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के चलते पटियाला में किसानों ने शुक्रवार को देवीगढ़ के पास गांव मेहोन में बॉबी देओल की नई फिल्म की शूटिंग रोक दी। विरोध प्रदर्शन करने वाले किसानों का नेतृत्व कर रहे एडवोकेट प्रभजीत पाल सिंह ने बताया कि उन्हें दिल्ली किसान संयुक्त मोर्चे की तरफ से फोन पर यह जानकारी दी गई कि बॉबी देओल पटियाला जिले के किसी गांव में अपनी नई फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं।
इसके बाद गांव में जाकर चेकिंग की तो फिल्म की शूटिंग चल रही थी इसके बाद रुकवा दी। उन्होंने कहा कि बॉबी देओल के बड़े भाई सनी देओल जो गुरदासपुर से भाजपा के सांसद हैं, और कृषि सुधार बिलों पर केंद्र की हिमायत की थी। जोकि किसानों को अखर रही है। इसलिए उन्होंने यहां पहुंचकर बॉबी देओल की शूटिंग का विरोध किया है।
इससे पहले पटियाला के भूपिंदरा रोड के नजदीक जाह्नवी कपूर की फिल्म गुड लक जैरी की शूटिंग चल रही थी। वहां भी बड़ी संख्या में किसान पहुंचे और शूटिंग रुकवा दी थी। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक कृषि कानून रद्द नहीं होंगे, तब तक पंजाब में हिंदी फिल्म की शूटिंग नहीं होने दी जाएगी।