खाद्य निरीक्षक और सहायक यंत्री रिश्वत लेेते गिरफ्तार
जबलपुर . मध्यप्रदेश के जबलपुर में आज लोकायुक्त पुलिस ने दो अलग अलग कार्रवाई में एक खाद्य निरीक्षक और सहायक यंत्री को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
उप पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त जे पी वर्मा ने बताया कि खाद्य एवं औषधि विभाग में पदस्थ खादय निरीक्षक पेनेंद्र मेश्राम ने न्यायालय में लंबित तीन प्रकरणों में सहायता कर दोषमुक्त करवाने के एवज में राजा कुकरेजा से तीस हजार रूपये की रिश्वत मांगी थी। खाद्य निरीक्षक रिश्वत की पहली किस्त 15 हजार रूपये ओमती स्थित काॅफी हाउस पहुॅचा था। खादय निरीक्षक से जैसे ही रिश्वत की रकम ली लोकायुक्त टीम ने उसे दबोच लिया।
इसी तरह संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन विभाग में पदस्थ प्रभारी सहायक यंत्री आदित्य सिंह ने कार्य पूर्ण किये जाने का प्रमाण-पत्र जारी कर नैनपुर निकाय पहुॅचाने के लिए ठेकेदार जाहिद खान से 11 हजार रूपये की रिश्वत मांगी थी, जिसकी शिकायत पीडित ठेकेदार ने लोकायुक्त में की थी। पीडित ने जैसे ही प्रभारी सहायक यंत्री के कार्यालय में पहुॅचकर रिश्वत के पांच हजार रूपये दिये, तभी लोकायुक्त की टीम ने दबिश देते हुए उसे पकड लिया। दोनों प्रकरणों में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी है।