शराब पीने के लिये पैसा नही देने पर नुकीले औजार से मारकर चोट पहुंचाया
दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
रायपुर । शराब पीने के लिये पैसा नही देने हाथ मुक्का एवं नुकीले औजार से मारकर चोट पहुंचाने की रिपोर्ट आजाद चौक थाने में दर्ज की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार विवेकानंद आश्रम के पीछे ईदगाहभाठा आजाद चौक निवासी रमजान खान ने थानेमें शिकायत दर्ज करायी है कि प्रार्थी का लडक़ा सैफ खान 25 वर्ष से 5 फरवरी का रात 9.30 बजे सत्यम एवं घनश्याम सेन ने शराब पीने के लिये पैसा मांगा नही देने पर गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट कर नुकीले औजार से मारकर चोट पहुंचाया। घटना की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।