गुप्त नवरात्रि प्रारंभ होगी 12 से

रायपुर । आमतौर पर माता के भक्तों को शारदीय नवरात्र एवं चैत्र नवरात्र के बारे में ही जानकारी रहती है, किंतु माघ माह में पडऩे वाली गुप्त नवरात्रि का तांत्रिक महत्व है। उक्त नवरात्रि में साधकों द्वारा तंत्र-मंत्र के जरिए माता रानी की आराधना की जाती है। मुलत: मां काली के भक्त सिद्धियों को सिद्ध करने लिए उक्त नवरात्रि में विधि विधान से तंत्र नियमों का पालन कर पूजा अर्चना करते हैं।
माघ गुप्त नवरात्रि 12 फरवरी से शुरू होने जा रही है। इसके कई रीति-रिवाज शारदीय नवरात्रि के दौरान मनाए जाने वाले ही होते हैं। शारदीय नवरात्रि के दौरान की जाने वाली घटस्थापना माघ गुप्त नवरात्रि के दौरान भी की जाती है। यह इस दौरान की जाने वाले महत्वपूर्ण अनुष्ठानों में से एक है। माघ नवरात्रि के दौरान दुर्गा माता के नौ रूपों की पूजा की जाती है। इसे मुख्यरूप से पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में मनाया जाता है।
माघ नवरात्रि का मुहूर्त और तिथि 
माघ गुप्त नवरात्रि का मुहूतर्:
माघ घटस्थापना 12 फरवरी, शुक्रवार
घटस्थापना मुहूर्त – सुबह 8 बजकर 34 मिनट से लेकर सुबह 9 बजकर 59 मिनट तक।
अवधि- 01 घंटा 25 मिनट
प्रतिपदा तिथि प्रारम्भ- 12 फरवरी, शुक्रवार को रात 12 बजकर 35 मिनट से
प्रतिपदा तिथि समाप्त- 13 फरवरी, शनिवरा को रात 12 बजकर 29 मिनट पर
पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है। इसी दिन घटस्थापना भी की जाती है। यह प्रतिपदा तिथि होती है। यह 12 फरवरी को पड़ रही है।
दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाती है। यह नवरात्रि की द्वितीया तिथि होती है।
तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा की जाती है। यह नवरात्रि की तृतीया तिथि होती है। चौथे दिन मां कुष्माण्डा की पूजा की जाती है। यह नवरात्रि की चतुर्थी तिथि होती है। पांचवे दिन मां स्कन्दमाता की पूजा की जाती है। यह नवरात्रि की पंचमी तिथि होती है। छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा की जाती है। यह नवरात्रि की षष्ठी तिथि होती है। सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा की जाती है। यह नवरात्रि की सप्तमी तिथि होती है। आठवे दिन मां महागौरी की पूजा होती है। यह दुर्गा अष्टमी भी कहलाती है। यह नवरात्रि की अष्टमी तिथि होती है।
नौवें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा होती है। यह तिथि नवमी कहलाती है। इस दिन नवरात्रि का पारण किया जाता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *