गांधी गंज से संजय काम्प्लेक्स ,इतवारी बाजार तक निकला कलेक्टर भीम सिंह का काफिला

रायगढ़ । नगर निगम के वार्ड क्रमांक 19 में आज महासफाई अभियान के तहत जिला कलेक्टर भीम सिंह का काफिला गांधी गंज से संजय काम्प्लेक्स इतवारी बाजार तक निकला जिसमे सफाई,डंपिंग पॉइंट,खाली प्लाट में कचरे,यूजर चार्ज अवैध कब्जे पर फोकस किया गया,एवम शहर के मध्य स्थित वार्ड के सुरक्षात्मक दृष्टि से सी सी टीवी कैमरे की मांग को कलेक्टर ने सहमति दी।
कलेक्टर भीमसिंह महापौर जानकी काट्जू ,निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय,वार्ड पार्षद महेश कंकरवाल,एसडीएम उर्वसा,टी डी एम,नजूल अधिकारी अभिषेक गुप्ता,एवम प्रशाशनिक अमला के द्वारा वार्ड का भ्रमण किया गया,19 नम्बर वार्ड की मूलभूत समस्याओं को पार्षद महेश कंकरवाल ने अवगत कराया।
वार्ड के पुराने नाले की साफ सफाई नही होने से वार्ड में दिक्कत होने की जानकारी जब पार्षद महेश कंकरवाल ने कलेक्टर भीम सिंह को दी तो उन्होंने निगम कमिश्नर को इस समस्या के समाधान के लिए निर्देशित किया,इस वार्ड में मॉल, मंदिर,संजय मार्किट आते है इसलिए नगर निगम के द्वारा इस वार्ड को सर्वोच्च वरीयता दी जाएगी ऐसा निगम आयुक्त ने भी कहा है,वही पार्षद ने अपने वार्ड को शहर के मध्य स्थित होने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से सी सी टीवी कैमरे लगाने कलेक्टर से आग्रह किया।संजय मार्केट के विषय मे हाईकोर्ट ने नगर निगम के पक्ष में निर्णय दिया है,जिसके लिए एक बेहतरीन कार्ययोजना बना कर नगर निगम रायगढ़ जल्द ही कार्य प्रारंभ करेगा,वार्ड में बेजाकब्जा की भरमार है,चूंकि यह वार्ड शहर का मेन मार्केट है,दुकानदार यहां पर अतिरिक्त निर्माण कर व्यवसाय चला रहे है जिसपर व्यपारियो के साथ जिला प्रशासन की बातचीत जारी है,कलेक्टर के अनुसार नगर निगम से सुभाष चौक तक कि सड़कों के चौड़ीकरण का काम भी जल्द ही शुरू किया जाएगा,वही गांधी चौक स्थित बैंक के पास पार्किंग अब्यवस्था के कारण कलेक्टर ने बैंक के विस्थापन की बात कही साथ ही टेलीफोन पोल पर तारो के जाल को हटाकर सुधार करने टी डी एम को निर्देश दिया।जिला कलेक्टर ने महासफाई अभियान के तहत वार्ड की मूलभूत समस्याओं के निराकरण के निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को दिए है।
जिला कलेक्टर भीम सिंह ने बताया कि वार्ड की सफाई व्यवस्था ठीक है समस्या है तो खाली प्लाट में लोग कचरा डाल रहे हैं उन्हें समझा दिया गया है पार्षद ने एक दो जगह नाले की समस्या बताई है नाला बनाने की आवश्यकता है नाली में जाम की स्थिति है वही यूजर चार्ज ठीक नहीं आ रहा है संजय कांप्लेक्स में बहुत समस्या है हाईकोर्ट के आदेशानुसार नया कांप्लेक्स बनाया जाएगा माल के पास डालडा गली है जो ब्लॉक है उसे खुलवाया जाएगा ताकि आने जाने वालों को सुविधा मिल सके वही कृषि मंडी इतवारी बाजार में अवैध कब्जे हैं उन्हें भी हटाया जाएगा।
नगर निगम महापौर जानकी काटजू ने बताया वार्ड नंबर 19 में पार्षद ने पूरे नगर निगम टीम एवं जिला प्रशासन को निरीक्षण कराया नाली के ड्रेनेज सिस्टम ठीक कराने कहा है इतवारी बाजार संजय कांप्लेक्स भी दिखाया इन स्थानों पर अतिक्रमण बहुत है उसे तोडऩे के लिए कलेक्टर सर ने निर्देश दिए हैं इस वार्ड में 1-2 घर छोड़कर सभी गीला सूखा कचरा दे रहे हैं समझाइश भी दी गई है नाली पर अतिक्रमण को स्वयं पार्षद ने तोड़ कर सफाई कराने की मांग की है साथ ही डालडा गली के पुराने रास्ते का अतिक्रमण मुक्त करने निर्देश मिला ताकि मॉल जाने का रास्ता भी खुल सके साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था में भी सुधार हो।
नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडे ने बताया कि वार्ड नंबर 19 नगर निगम के पार्षद महेश अग्रवाल जी का वार्ड है वह सक्रिय पार्षद है कलेक्टर महोदय के निर्देश में बहुत ही अच्छा भ्रमण हुआ ,पार्षद ने भी वार्ड की आवश्यकताओं के नोट्स बना कर रखे थे कई विषयों पर उन्होंने कलेक्टर सर का ध्यान आकृष्ट कराया, कंडूर प्लानिंग के लिए उन्होंने कहा है कलेक्टर सर से निवेदन किया जाएगा इस वार्ड का प्लान बन जाए क्योंकि इस वार्ड में बड़े मंदिर ट्रस्ट के भवन मॉल आदि हैं इसलिए नगर निगम की जिम्मेदारी है कि सर्वोच्च वरीयता दी जाए इसके साथ ही कैमरे, हाई माक्स की प्लानिंग और संजय कांप्लेक्स में जो ड्रेनेज का समस्या आता है उसके लिए भी कलेक्टर महोदय ने निर्देश दिए हैं उसको ठीक करेंगे संजय कांप्लेक्स के लिए हाई कोर्ट के द्वारा हमारे फेवर में आदेश भी आए हैं उस पर कार्यवाही की जाएगी साथ ही मॉल के आसपास रास्ते बनाये जाएंगे ताकि लोगों को आवागमन सुविधाजनक मिल सके।
वार्ड के पार्षद महेश कंकड़वाल  ने बताया कि डालडा गली की मांग ,वार्ड के नाले अप एवं डाउन है उसे कंडूरी कराने की मांग रखे ताकि पानी जमने की समस्या दूर हो जाए, बहुत बड़ा नाला जो गौरी शंकर मंदिर से सिल्वर पैलेस तक जाता है कलेक्टर सर ने उसे भी साफ कराने आयुक्त सर को निर्देशित किया है मेरा वार्ड शहर के मध्य स्थित है मैने सुरक्षा की दृष्टि से सी सी टीवी लगाने कलेक्टर सर को निवेदन किया है साथ ही संजय काम्प्लेक्स, इतवारी बाजार की समस्या को भी मैंने कलेक्टर सर को बताया है अवैध कब्जे भी हैं जब प्रशासन की कोई प्लानिंग होगी तो वार्ड वासी स्वयं कब्जा हटा लेंगे संजय काम्प्लेक्स के लिए अच्छे से प्लानिंग करके उसे बनाया जाना चाहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed