बिहारशरीफ जा रहे बस पलटने से दो महिला की मौत, 11 घायल

नवादा । बिहार में नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह बस के पलट जाने से दो महिला की मौत हो गयी तथा 11 अन्य घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बस पर सवार लोग झारखंड के जमशेदपुर से बिहारशरीफ जा रहे थे तभी बस अनियंत्रित होकर राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर काराखूंट घाटी में पलट गयी। इस दुर्घटना में बस पर सवार दो महिला की मौत हो गयी जबकि 11 लोग घायल हो गये। मृतकों की पहचान नालंदा जिले के नूरसराय निवासी वीरेंद्र शर्मा की पत्नी कुसुम देवी एवं बिहारशरीफ निवासी मोहम्मद खुर्शीद की पत्नी रुकसाना खातून के रूप में की गयी है।

सूत्रों ने बताया कि सभी घायलों को रजौली अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल नौ लोगों को बेहतर इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

Two women dead, 11 injured after overturning bus going to Bihar Sharif

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *