बजट पेश किए जाने के बाद शेयर बाजारों में जबर्दस्त उछाल

मुंबई। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा विकास केन्द्रित बजट पेश किए जाने के बाद बीते सप्ताह घरेलू शेयर बाजारों में लगातार तेजी बनी और बीएसई सेंसेक्स इस दौरान 9.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ 4,445.86 अंक बढ़कर 50,731.63 अंक तक पहुंच गया।
इस बीच, भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने महंगाई के लक्षित दायरे में आने का हवाला देते हुए कोरोना वायरस से प्रभावित अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के उद्देश्य से नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं करने का निर्णय लिया है।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एनएसई सूचकांक में भी बीते सप्ताह रिकाॅर्ड वृद्धि देखी गयी। एनएसई इस दौरान 9.46 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,289.65 अंक उछलकर 14,924.25 अंक के स्तर पर पहुंच गया।
पांच फरवरी को बीएसई का सेंसेक्स रिकाॅर्ड 51,073.27 तक पहुंचा जबकि निफ्टी का एनएसई सूचकांक भी रिकाॅर्ड 15,014.65 अंक के उच्चतम स्तर तक पहुंचा।
वहीं बीएसई के मिडकैप में बीते सप्ताह 7.36 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी और वह 1,330.94 अंक की बढ़त के साथ 19,413.17 अंक तक पहुंचा जबकि स्मालकैप में 6.16 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी और वह 1,107.86 अंक चढ़कर 19,096.06 अंक पर बंद हुआ।
बीते सप्ताह सोमवार एक फरवरी को केन्द्रीय बजट की घोषणा के साथ ही सेंसेक्स में 2,314.84 अंक का उछाल आया और वह 48,600.61 अंक तक पहुंच गया। बजट के बाद निवेशकों में आए उत्साह के बल पर निफ्टी का एनएसई सूचकांक भी 646.60 अंक की बढ़त के साथ 14,281.20 अंक पर आ गया।
इसके बाद मंगलवार दो फरवरी को भी सेंसेक्स में 1,197.11 अंक का उछाल आया और वह 49,797.72 अंक तक पहुंच गया जबकि निफ्टी में 366.65 अंक की वृद्धि दर्ज की गयी और वह 14,647.85 अंक के स्तर तक पहुंचा।
तीन फरवरी बुधवार को सेंसेक्स पहली बार 50 हजार को पार कर 458.03 अंक की वृद्धि के साथ 50,255.75 तक पहुंच गया जबकि निफ्टी के सूचकांक में 142.10 अंक की वृद्धि हुई और वह 14,789.95 अंक के स्तर तक पहुंच गया।
गुरुवार चार फरवरी को भी सेंसेक्स में तेजी जारी रही और वह 358.54 अंक के उछाल के साथ 50,614.29 अंक के स्तर तक पहुंच गया जबकि निफ्टी का सूचकांक 105.70 अंक की वृद्धि के साथ 14,895.65 अंंक पर पहुंच गया।
शुक्रवार पांच फरवरी को रिजर्व बैंक की ओर से रेपो दरों को यथावत रखने की घोषणा के बाद सेंसेक्स में 117.34 अंक की बढ़त दर्ज की गयी और बीएसई का सूचकांक 50,731.63 अंक पर बंद हुआ जबकि निफ्टी का एनएसई सूचकांक भी 28.60 अंक की वृद्धि के साथ 14,924.25 अंक के स्तर पर पहुंच गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed