महाकाल की नगरी उज्जैन में मास्क नहीं पहनने वाले 1216 लोगों को भेजा गया जेल
उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में कोविड-19 के बढ़ते मामले को देखते हुए आज यहां मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत 1200 से अधिक लोगों को जेल भेजा गया।
कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर कोरोना स्क्वाड द्वारा मास्क नहीं पहनने वाले लोगों के विरुद्ध शहर के सभी थाना क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर कार्रवाई की जा रही है। आज सर्वाधिक 1216 लोगों को मास्क नहीं पहनने के कारण जेल भेज दिया गया। यही नहीं 161 उल्लंघनकर्ताओं पर स्पॉट फाइन भी लगाया गया और कुल 16100 रूपये की वसूली की गई।
अपर कलेक्टर जितेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि कार्यवाही करने के साथ साथ कोरोना स्क्वाड द्वारा सभी थाना क्षेत्रों में मास्क नहीं पहनने वालों को आगे से मास्क पहनने की हिदायत भी दी गई।