पीएम की अपील पर बोले राकेश टिकैत : एमएसपी पर कानून बना दो, सांसद-विधायक अपनी पेंशन छोड़ दें
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में अपने संबोधन में किसानों से आंदोलन खत्म करने की अपील की। पीएम की अपील पर भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार एमएसपी पर कानून बना दे। तीनों कृषि कानून वापस ले ले तो हम आंदोलन खत्म कर देंगे। उन्होंने कहा कि एमएसपी पर क़ानून बने यह किसानों के लिए फायदेमंद होगा। टिकैत ने कहा कि अगर मोदी बातचीत करना चाहते हैं तो हमारा मोर्चा और कमेटी बातचीत करने के लिए तैयार हैं। हमारा पंच भी वहीं है और मंच भी वहीं हैं।
कानून के अभाव में किसानों को लूट रहे व्यापारी
टिकैत ने कहा कि अभी एमएसपी पर कानून नहीं होने से व्यापारी किसानों को लूट रहे हैं। टिकैत ने कहा कि हमने कब कहा है कि एमएसपी खत्म हो रहा है। हम कह रहे हैं कि इस पर एक कानून बनना चाहिए। टिकैत ने कहा कि देश में भूख से व्यापार करने वालों को बाहर निकाला जाएगा। देश में अनाज की कीमत भूख से तय नहीं होगी।
गैस सब्सिडी छोडऩे की तर्ज पर अपील करें पीएम
टिकैत ने कहा कि पीएम ने जिस तरह से लोगों से गैस सब्सिडी छोडऩे की अपील की उसी तरह से उन्हें अपील करनी चाहिए कि विधायक और सांसद अपनी पेंशन छोड़े। ऐसा करने पर यह मोर्चा धन्यवाद करेगा।
पीएम मोदी ने की आंदोलन खत्म करने की अपील
इससे पहले पीएम मोदी ने राज्यसभा में सदन को संबोधित करते हुए किसानों से आंदोलन खत्म करने की अपील की। पीएम मोदी ने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य की व्यवस्था बनी रहेगी। पीएम ने कहा कि एमएसपी था, एमएसपी है और एमएसपी रहेगा। किसानों को आंदोलन खत्म करना चाहिए।
पेंशन का किसान आंदोलन से क्या लेना देना
पेंशन छोडऩे की अपील पर भाजपा की तरफ से त्वरित प्रतिक्रिया व्यक्त की गई। भाजपा नेता और प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि टिकैत जी का कहना है की अब आंदोलन की नयी मांग है कि विधायक और सांसद अपनी पेंशन छोड़ दें। भाजपा नेता ने कहा कि समझ नहीं आ रहा पेंशन का किसान बिल से क्या लेना देना है?