भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन
बेमेतरा ! लता शर्मा एवं नीता शर्मा की स्मृति में भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन ब्राह्मण पारा बेमेतरा मे आयोजित किया जा रहा है। भागवत पीयूष पंडित रूपेंद्र शर्मा के द्वारा उक्त कार्यक्रम आयोजित है श्रद्धालुओं की अपार भीड़ लग रही है कथा के चौथे दिवस आज आचार्य श्री के द्वारा बहुत ही मार्मिक रूप से भगवान वामन जी के चरित्र का कथा पान कराया।साथ ही राम जन्म पर हरिवंश पुराण के माध्यम से प्राचीन वर्ती सूर्यवंशी राजाओं का इतिहास पर विस्तृत रूप से व्याख्यान दिया गया। व्यास पीठ पर श्री राज त्रिलोक जोशी जी आसीन हैं !