घेराबंदी कर उतई पुलिस ने दो लाख के लोहा के साथ चार लोगों को किया गिरफ्तार
भिलाई । वाहन में चोरी का लोहा लेकर परिवहन की सूचना पर उतई पुलिस ने घेराबंदी कर लोहा ले जाते हुए चारों को वाहन के साथ पकड़ा गया तथा वाहन में लदा 850 किलोग्राम लोहा मूल्य 17000 और एक टाटा एस वाहन मूल्य दो लाख कुल दो 217000 था आरोपियों द्वारा उक्त लोहे के संबंध में कोई भी कागजात दस्तावेज नहीं होना बताया जिस पर चोरी के माकूल संदेश होने पर थाना उतई में अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं मौके से दो आरोपीयो एवं दो विधि से संघर्षरत बालकों को विधिवत गिरफ्तार किया गया वह न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
टी आई नवी मोनिका पांडे के ने बताया कि आरोपी नीरज साहू, झालेश्वर उर्फ चोंटी साहू दोनों स्टेशन मरोदा नेवई निवासी हैं। एवं दो विधि से संघर्षरत बालक।