ग्राहक तलाश रहे बहुमूल्य रत्न के साथ अंतरराज्यीय आरोपी गिरफ्तार
62 प्रकार के कुल 2600 नग बहुमूल्य रत्न बरामद
महासमुंद। बहुमूल्य रत्न की तस्करी कर ज्वेलरी दुकानों में बेचने की फिराक में घूम रहे एक अंतरराज्यीय आरोपी को साइबर सेल व बसना पुलिस ने गिरफ्तार किया है उसके पास से 62 प्रकार के कुल 2600 नग बहुमूल्य रत्न बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 102 जाफौ के तहत कार्रवाई की है। कंट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि बसना क्षेत्र में एक व्यक्ति विभिन्न प्रकार के बहुमूल्य रत्न बिक्री के लिए ग्राहक तलाश रहा है। सूचना पर साइबर सेल बसना व पुलिस की टीम ने मुखबिर की निशानदेही पर सराफा मार्केट में एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा जिसने काले रंग का बैग पकड़ा था पूछताछ पर उसने अपना नाम भूपेन्दर सिंह चौहान पिता नारायण सिंह चौहान (43) वार्ड 5 मोहल्ला खेड़ा चकबंदी थाना हल्दौर जिला बिजनौर उत्तरप्रदेश का निवासी बताया। जब पुलिस ने काले रंग की बैग की तलाशी ली तो अलग अलग पैकेट में विभिन्न प्रकार के बहुमूल्य रत्न-पुखराज, जरकन, ओपल, गुलाबी जरकन, गोमेद, मोती छर्रा, जमुनिया, लहसुनिया ,पीला गोमेद, मोती बड़ा, मूंगा लाल, सफेद मूंगा, टोपाज, सुलेमानी हकीब, फिरोजा भट्टी ,ओनेक्स, मोती, महा मरियम ,टाइगर ,नीली ग्लास, रुद्राक्ष माला, नवरत्न आदि 62 प्रकार के कुल 2600 नग बहुमूल्य रत्न मौके से जब्त किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन बहुमूल्य रत्नों की कुल कीमत लगभग एक करोड़ है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि यह रत्न वेनु गोपाल जेंस जौहरी बाजार जयपुर, राजस्थान से लेकर मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडि़शा राज्य में घूम-घूम कर वह ज्वेलरी दुकानों में बेचता है। आरोपी के पास से उक्त रत्न के संबंध में किसी प्रकार की खरीदी- बिक्री का कोई प्रमाणित दस्तावेज प्राप्त नहीं हुआ। आरोपी के खिलाफ धारा 102 जाफौ के तहत कार्रवाई की गयी। यह पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भूरकर साहू एवं अनु.अधिकारी सरायपाली विकास पाटले के निर्देशन में थाना प्रभारी लेखराम ठाकुर व साइबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपूत, सिकंदर भोई, नवधाराम खांडेकर, श्रवण कुमार दास, प्रकाशनंद, मिनेश ध्रुव, प्रवीण शुक्ला, छत्रपाल सिन्हा, ललित यादव, देव कोसरिया, शुभम पांडे, रवि यादव आदि द्वारा की गयी।