अश्लील मैसेज भेजने वाला नाबालिग निकला, महिला अध्यापक ने माफ किया
बड़वानी . मध्यप्रदेश के बड़वानी जिला मुख्यालय स्थित एक महिला शिक्षिका को लगातार अश्लील मैसेज भेजे जाने पर पुलिस में की गई शिकायत के उपरांत पकड़ा गया आरोपी नाबालिग निकलने पर महिला शिक्षिका ने उसके कैरियर के मद्देनजर उसे माफ कर दिया।
बड़वानी कोतवाली के नगर निरीक्षक राजेश यादव ने बताया कि करीब एक हफ्ते पहले निजी स्कूल में कार्यरत महिला शिक्षक ने पुलिस में आवेदन कर देकर बताया था कि अज्ञात व्यक्ति उन्हें लगातार अश्लील संदेश भेज रहा है। उन्होंने उक्त अश्लील मैसेज पुलिस को बताते हुए कार्रवाई की मांग की थी।
पड़ताल में पता चला कि उक्त व्यक्ति जिले के राजपुर निवासी एक किशोर है। उसे बीती रात कोतवाली लाकर संबंधित महिला को सूचित किया गया।
उन्होंने बताया कि महिला ने उसकी उम्र तथा भविष्य का लिहाज करते हुए उसे माफ कर दिया तथा प्रकरण पंजीबद्ध कराने से इनकार कर दिया। उन्होंने बताया कि किशोर की संबंधित विभाग द्वारा काउंसलिंग करा कर उसे परिजनों को सौंप दिया गया। हालांकि महिला ने किशोर को जमकर फटकार अवश्य लगायी।