गोण्डा में रिश्वत के आरोपी दो सिपाही निलंबित
गोण्डा .उत्तर प्रदेश में गोण्डा जिले के धानेपुर क्षेत्र में संचालित डायल 112 पर तैनात दो सिपाहियों को रिश्वत के आरोप में पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिये हैं ।
पुलिस प्रवक्ता नें मंगलवार को बताया कि धानेपुर थाना इलाके मे तैनात डायल 112 वैन पर तैनात अखलाख और आंनद उपाध्याय समेत दो सिपाहियों के एक मामले मे रिश्वत मांगने के वायरल हुये ऑडियो को संज्ञान मे लेकर दोनो आरक्षियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिये हैं।