फर्जी पत्रकारों को एक करोड़ चालीस लाख रुपये देने वाला रेंजर सस्पेण्ड
बिलासपुर । विभागीय जांच में गड़बड़ी पाए जाने के बाद मुंगेली वनमंडल के रेंजर सीआर नेताम को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, बिलासपुर डीएफओ ने राज्य शासन को पत्र लिखकर मामले की जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी का गठन करने की मांग की है।
डीएफओ ने अपने पत्र में सीआर नेताम के चार साल के कार्यकाल की जांच करने की मांग की है। सीआर नेताम वही रेंजर हैं, जिन्हें बीते दिनों पत्रकार बनकर दो लोगों ने चूना लगाया था।
मिली जानकारी के अनुसार रेंजर सीआर नेताम ने एक सप्लायर को नियम के विरुद्ध जाकर एक सप्लायर को चेक दिया था। इस चेक के माध्यम से सप्लायर ने 25 लाख रुपए आहरण भी कर लिए थे। वहीं, जब मामला सामने आया तो बिलासपुर डीएफओ ने जांच के आदेश दिए। जांच में बड़ी वित्तीय अनिमितता सामने आई है, जिसके बाद रेंजर को निलंबित कर दिया गया है।