एनडीएमसी क्षेत्र में 31 मार्च तक सड़क खुदाई पर प्रतिबंध
नयी दिल्ली। आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 को ध्यान में रखते हुए नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् (एनडीएमसी) ने केवल नागरिक सेवाओं की निर्बाध आपूर्ति हेतु तत्काल मरम्मत / रखरखाव को छोड़कर अपने क्षेत्र में सभी प्रकार की सड़क कटाई और खुदाई पर 31 मार्च तक प्रतिबंध लगा दिया है।
एनडीएमसी ने इसका सख्ती से पालन करने के लिए सभी सरकारी एजेंसियों जैसे महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड , भारत संचार निगम लिमिटेड, दिल्ली ट्रांसको लिमिटेड आदि को भी सर्कुलर जारी किया है।