शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट
मुंबई। वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बावजूद अधिकांश दिग्गज कंपनियों में मुनाफावसूली होने से घरेलू शेयर बाजार बुधवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट में रहे। कारोबार के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स करीब 20 अंकों की गिरावट लेकर 51309.39 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी करीब तीन अंक फिसलकर 15106.50 अंक पर रहा।
सत्र के दाैरान बीएसई का सेंसेक्स 51512.86 अंक के उच्चतम स्तर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 15168.25 अंक तक पहुंचने में सफल रहा। सत्र के अंत में मामूली गिरावट के साथ सेंसेक्स 19.69 अंक गिरकर 51,309.39 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 2.80 अंक घटकर 15,106.50 अंक पर रहा।
इस दौरान दिग्गज कंपनियों समेत छोटी और मझौली कंपनियों में हुई लिवाली के कारण बीएसई का मिडकैप 0.71 प्रतिशत बढ़कर 19810.13 अंक पर और स्मॉलकैप 0.42 प्रतिशत बढ़कर 19420.07 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 3125 कंपनियों में कारोबार हुआ जिनमें 1406 कंपनियां हरे निशान में रहीं जबकि 1558 कंपनियां लाल निशान पर बंद हुईं वहीं 161 कंपनियों में कोई बदलाव नहीं हुआ।