देश की अर्थव्यवस्था में बदलाव लाने वाला केंद्रीय बजट

किसानों को गुमराह करके उनके हितों को कुचलने का षड्यंत्र क्यूं रच रही विपक्ष

नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा ) ने कहा है कि केंद्रीय बजट देश की अर्थव्यवस्था में बदलाव लाने वाला है जिसमें हर क्षेत्र के बजट को दोगुना किया गया है ।

लोकसभा में बुधवार को वर्ष 2021-22 के लिए केंद्रीय बजट पर सामान्य चर्चा में भाग लेते हुए भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी नीत सरकार ने गरीब , किसान , मज़दूर को समर्पित बजट पेश किया है । इस बजट में उन सभी को मौक़ा दिया गया है जो आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को लेकर देश की अर्थव्यवस्था को बदलना चाहते हैं ।

श्रीमती लेखी ने किसान क़ानूनों का समर्थन करते हुए कहा कि जब किसानों को अपनी फसल कहीं भी बेचने की आज़ादी मिल रही है तो विपक्षी दल किसानों को गुमराह करके उनके हितों को कुचलने का षड्यंत्र क्यूं रच रही है।

चर्चा में भाग लेते हुए द्रमुक के सांसद दयानिधि मारन ने कहा कि बजट में मध्यम वर्ग को आयकर में छूट नहीं दी गयी जिसकी अपेक्षा थी ।

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में पर्यटन , होटल और उड्डयन क्षेत्र की कम्पनियों और इनसे जुड़े लाखों लोगों के रोजगार पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है जिनके लिए राहत भरी कोई भी घोषणा बजट में नहीं की गयी जो दुर्भाग्यपूर्ण है ।

उन्होंने कहा कि कोरोना के वैक्सीन को लेकर जनता में भ्रम की स्थिति है । जब कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने खुद पहले टीका लगवाया तो भारत के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को भी कोरोना का टीका लगवाकर देश के लोगों में टीके के प्रति भरोसा पैदा करना चाहिए ।

श्री मारन ने मांग कि कि सरकार श्वेतपत्र जारी करके बताए कि कोरोना काल में घोषित आर्थिक पेकेज की कितनी निधि किस क्षेत्र में जारी की गयी और इससे अर्थव्यवस्था को क्या लाभ पहुंचा ।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *