कोरोना संक्रमण कम होते ही स्कूल खोलने पर हो सकता है केबिनेट की बैठक में फैसला
रायपुर । कोरोना वायरस कोविड-19 विश्वव्यापी महामारी का असर रायपुर सहित प्रदेश में कम होता जा रहा है वहीं चार लाट वैक्सीनेशन के टीके पहुंचने से सुरक्षा की स्थिति निर्मित हो चुकी है। शनिवार को मुख्यमंत्री के निवास में कैबिनेट की बैठक आयोजित है जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री निवास में आयोजित कैबिनेट की बैठक में शनिवार को स्कूल खोलने के मामले पर सरकार विचार कर सकती है। वहीं इसी माह के अंत में विधानसभा का बजट सत्र आयोजित होगा। बैठक में बजट के प्रस्तावों पर भी चर्चा होगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री कैबिनेट की बैठक में कुछ अहम मुद्दों पर निर्णय ले सकते हैं।