एटीएम की तरह Aadhar PVC Card बनवा लें, बेहतर रहेगा

यूआईडीएआई ने एटीएम की तरह आधार कार्ड देना शुरू कर दिया है, जिसे आधार पीवीसी कार्ड (Aadhar PVC Card) कहा जाता है. यह Aadhar PVC Card, आधार कार्ड ही है लेकिन उससे काफी अलग है. पुराना आधार कार्ड एक साधारण प्लास्टिक कोटेड पेपर का होता था, लेकिन आधार पीवीसी कार्ड आपके डेबिट-क्रेडिट कार्ड, पैन कार्ड या मेट्रो कार्ड की तरह है. यह एक प्लास्टिक का मोटा कार्ड होता है, जिसके फटने, गीला होने का झंझट नहीं है. पर्स में रखने पर यह खराब भी नहीं होता है.
कैसे बनता है Aadhar PVC Card?
Aadhar PVC Card आप घर बैठे बनवा सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पीवीसी कार्ड वाले लिंक पर करें. या आप सीधे इस लिंक https://resident.uidai.gov.in/check-reprint-status करके भी वहां जा सकते हैं.
यहां आपको आधार कार्ड से संबंधित जानकारी मांगी जाएगी. इसे भरने के बाद बाद एक ओटीपी के जरिए आप अपनी प्रोसेस करें. इसके बाद आपको फीस भरनी होगी और इसमें दिए गए ऑप्शन के जरिए फीस भरें. इसके बाद घर पर ही यह स्पीड पोस्ट के जरिए भेज दिया जाएगा.
कितनी लगती है फीस?
यह सिर्फ एक प्लास्टिक का कार्ड ही नहीं है, बल्कि इसमें की खासियतें भी हैं. दरअसल, इस कार्ड में क्यूआर कार्ड लगा होता है, इसमें एक होलोग्राम लगा होता है. ये सब इस कार्ड को काफी हाइटेक कार्ड बनाते हैं. इस खास फीचर्स वाले कार्ड को बनवाने के लिए आपको फीस भी देनी होती है. इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई करते समय 50 रुपये की फीस का भुगतान करना होगा. यह आप कार्ड से, नेटबैंकिंग या किसी यूपीआई वॉलेट के माध्यम से कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *