एक्शन मोड़ में मगरलोड़ टीआई, सटोरियों के ठिकानों पर दी दबिश, दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
मगरलोड़ : मगरलोड़ थाना के नए थाना प्रभारी प्रणाली वैद्य एक्शन मोड़ पर है। उनके पदस्थापना के बाद क्षेत्र में चल रहे अवैध कारोबार पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में मगरलोड़ पुलिस ने सट्टा -पट्टी लिखते 2 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। वही आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 10540 रू नकदी सहित पट्टी लिखा कागज जब्त किया है। पुलिस ने ये कार्रवाई अलग अलग दिनों में एक ही जगह पर की है।
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को मुखबीर से पुलिस को सुचना मिली थी कि ग्राम डूमरपाली नर्सरी एनीकेट के पास सट्टा -पट्टी लिखा जाता है। मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर मौके पर पुलिस की टीम ने दबिश देकर गरियाबंद जिले के कोपरा गांव के शिवकुमार विश्वकर्मा पिता विजय विश्वकर्मा को रंगेहाथ गिरफ्तार किया। वही पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 2520 रूपये सहित पट्टी लिखा बरामद किया है। वहीं गुरुवार को डुमरपाली गांव के ही एनीकेट के पास में नवागांव के तेज राम साहू पिता चमार राम साहू को सट्टा पट्टी सहित 10,020 रु के साथ गिरफ्तार किया है।