छत्तीसगढ़ के चिमरी गांव में जन्मी मुंबई की प्रसिद्ध अभिनेत्री 87 से ज्यादा पोर्न वीडियो बनाने के मामले में हुई गिरफ्तार
मुंबई। एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ को बीते रोज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुंबई क्राइम ब्रांच ने इस काम को अंजाम दिया है। एक्ट्रेस का असली नाम वंदना तिवारी है जो छत्तीसगढ़ की चिमरी गांव की रहने वाली है। एक्ट्रेस का जन्म छत्तीसगढ़ के चिमरी गांव में हुआ है।
ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज ‘गंदी बात’ में काम कर चुकी एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ पर आरोप है कि उन्होंने 87 से ज्यादा एडल्ट वीडियो बनाए और उन्हें वेबसाइट पर शेयर भी किए हैं। गहना वशिष्ठ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर बोल्ड तस्वीरें साझा करतीं हैं। अरेस्ट हुई एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ कोरोना पॉजिटिव हैं। उनसे पूछताछ करने वाले क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल के 6 अधिकारियों को क्वारैंटाइन किया गया है। पुलिस की एक टीम गहना के पास से बरामद 36 लाख रुपयों की जांच कर रही है। उस पर आरोप है कि वह एक्टर्स को पैसे का लालच देकर पोर्न वीडियो शूट कराती थीं। अभिनेत्री गहना वशिष्ठ का असली नाम वंदना तिवारी है। उनका जन्म
गहना को शुरू से ही अभिनय और मॉडलिंग में रुचि थी। 32 साल की गहना ने भोपाल से रोबोटिक साइंस में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। उसने साल 2012 में मिस एशिया बिकिनी का खिताब भी अपने नाम किया है। कई ऐड फिल्मों के साथ साथ बॉलीवुड और तेलुगु फिल्मों में भी काम कर चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गहना अभी तक 70 से अधिक विज्ञापन कर चुकी हैं और पिछले पांच सालों में वे साउथ की 30 से ज्यादा फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। गहना स्टार प्लस के शो ‘बहनें’ में लीड रोल में नजर आई थीं। गहना को पिछले साल ऑल्ट बालाजी की सीरीज ‘गंदी बात’ और उल्लू ऐप के शोज में देखा गया था।
गहना के इंस्टाग्राम पर करीब 8 लाख 92 हजार फॉलोअर्स हैं। इसके साथ ही गहना अभी तक करीब 3500 पोस्ट कर चुकी हैं। उनके ज्यादातर पोस्ट बोल्ड तस्वीरों से भरे हैं।
एक वीडियो से 2 से ढाई लाख कमाती थीं गहना
प्राथमिक जांच में यह पता चला कि गहना के भेजे प्रति वीडियो के एवज में उन्हें अमेरिका के अपलोडर्स से दो से ढाई लाख रुपए मिलते थे, जिसमें से करीब एक लाख रुपए वह उन कलाकारों, कैमरामैन, एडिटर में बांटती थीं और करीब एक से डेढ़ लाख रुपए का मुनाफा होता था। गहना ने कथित तौर पर 87 पॉर्नोग्राफी वीडियो शूट किए हैं, जिसे उन्होंने अपनी वेबसाइट पर अपलोड किया है
गहना वशिष्ठ की निशानदेही पर उमेश कामत नाम के एक शख्स को अरेस्ट किया है, जिसका काम मूवी को विदेश में स्थित सर्वर पर अपलोड करवाना था। यह मुंबई में शूट पॉर्न फिल्मों को विदेशों से कब और कैसे अपलोड करवाना है, इसका काम उमेश ही करता था। मुंबई पुलिस के मुताबिक, पॉर्न फिल्म शूटिंग रैकेट में बॉलीवुड से जुड़े कुछ बड़े नाम सामने आ सकते हैं। इससे पहले मुंबई पुलिस ने पॉर्न फिल्म बनाने वाली एक प्रोडक्शन कंपनी का पर्दाफाश किया था। कंपनी ने Hothit Movies नाम का एक App भी बना रखा है, जिसमें वे अपनी पॉर्न फिल्मों को अपलोड करते थे। एप्लीकेशन के लिए वे बाकायदा 2000 सबस्क्रिप्शन फीस लेते थे।यह कंपनी स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस से शार्ट फिल्म में काम करने का एग्रीमेंट करवाती थी और फिर शूटिंग के दौरान न्यूड शूट के लिए मना करने पर केस करने की धमकी देती थी। इस मामले में पुलिस ने मालाड पश्चिम में मढ के ग्रीन पार्क बंगले में छापा मारकर पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। इसमें 40 साल की फोटोग्राफर यास्मीन खान और ग्राफिक्स डिजाइनर प्रतिभा नलावडे भी शामिल थीं। प्रतिभा पॉर्न फिल्म की प्रोडक्शन इंचार्ज भी है। तीन पुरुषों में मोनू जोशी कैमरामैन और लाइटमैन का काम करता था, वहीं भानु ठाकुर और मोहम्मद नासिर एक्टिंग का काम करते थे।
गिरोह के पास से स्क्रिप्ट के साथ छह मोबाइल फ़ोन, एक लैपटॉप, लाइट स्टैंड, कैनन कंपनी के कैमरे सहित कुल 5 लाख 68 हजार का सामान जप्त किया है। साथ में पॉर्न फिल्म के धंधे से कमाए गए 36 लाख 60 हजार रुपये भी जब्त किए गए हैं।
साल 2020 में गहना वशिष्ठ उस समय सुर्खियों में आईं जब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। गहना ने इस वीडियो में अपनी कमर के नीचे तिरंगा लपेटा हुआ था और इसी के साथ वो काफी इरॉटिक अंदाज में पोज दे रही थीं। गहना तिरंगा लपेटकर फोटोशूट कराने और मैरीकॉम द्वारा ओलिंपिक मेडल जीतने पर न्यूड फोटो खिंचाने के चलते विवादों में रह चुकी हैं। 2018 में गहना तब खूब चर्चा में रही थीं, जब उन्होंने ‘बिग बॉस’ कंटेस्टेंट अर्शी खान को लेकर बयानबाजी की थी।
वहीं गहना की टीम ने अभिनेत्री के पोर्न रैकेट में शामिल होने से इनकार किया है। गहना की टीम ने बयान में कहा कि ‘उन्हें (गहना) एक साल में चार बार दिल का दौरा पड़ा है। उन्हें अस्थमा की बीमारी है और उनका स्वास्थ्य काफी नाजुक है। मुंबई पुलिस को मानवीय आधार पर उनके साथ पेश आना चाहिए। वह अपराधी नहीं है।’