केयर अस्पताल में आगर के इतिहास का एक सफल ऑपरेशन
आगर-मालवा। मेडिकल व्यवस्था में अब आगर भी अपना नाम दिन प्रतिदिन उन्नत कर रहा है इसी व्यवस्था में आगर के एक निजी अस्पताल ने आगर में होने वाले पहले असम्भव ऑपरेशन को सम्भव कर सफल बनाया है उज्जैन रोड़ पर स्थित सर्व सुविधा युक्त केयर अस्पताल ने आगर के इतिहास का एक सफल ऑपरेशन कर ये खिताब अपने नाम किया है अस्पताल प्रबंधक डॉ सुनील पाटीदार व डॉ विशाल बनासिया ने जानकारी देते हुवे बताया कि केयर हॉस्पिटल में विशेषज्ञों की टीम के द्वारा एक गंभीर ऑपरेशन को सफलतापूर्वक किया गया है ,,, आगर में यह पहली बार हुआ है जब किसी मरीज की हड्डियों के तीन ऑपरेशन जिसमें स्पाइन रीड की हड्डी व दोनों पैरों के पंजे एडी (एंकल ज्वाइंट) कई जगह से टूटी हुई थी ऐसे में ऑपरेशन करना काफी मुश्किल हो जाता है । मरीज का नाम रामनारायण सोलंकी निवासी मालीपुरा आगर मालवा के रहने वाले है जिनकी उम्र 60 वर्ष है मरीज छत से गिरने की वजह से गंभीर रूप से घायल अवस्था में केयर हॉस्पिटल मैं लाए गए जो कि लंबे समय से मानसिक रूप से भी ग्रसित थे,
मरीज के आते से ही प्राथमिक उपचार 24 घंटे उपलब्ध हड्डी एवं ट्रामा विशेषज्ञ डॉक्टर अंकित कायथवाल द्वारा किया गया, इलाज के दौरान जांच में पाया गया कि मरीज की रीड की हड्डी के *लंबर रिजन* में एक बड़ा फैक्चर है तथा साथ ही दोनों पैरों के पंजों एवं एडी में गंभीर रूप से हड्डियां टूटी भी हुई है, आपको बता दें कि मरीज की मानसिक दवाएं भी बहुत लंबे समय से चल रही थी तथा जिस प्रकार की चोट मरीज को छत से गिरने की वजह से पहुंची उसकी प्रकृति ऐसी थी की रीढ़ की हड्डियों के फेक्चर के कारण मरीज के दोनों पैर भी काम करना बंद कर सकते थे एवं मल मूत्र का भी नियंत्रण खत्म हो सकता था इन सभी बातों को ध्यान रखते हुए स्पाइन सर्जन डॉक्टर विक्रम पाटीदार एवं हड्डी व ट्रॉमा विशेषज्ञ डॉ अंकित कायथवाल द्वारा यह निर्णय लिया गया कि ऑपरेशन अति शीघ्र एक ही बार में करने की आवश्यकता है, उसके अगले ही दिन प्रात: काल इन्हीं विशेषज्ञों की टीम द्वारा मरीज का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया इसमें रीढ़ की हड्डी को रॉड व स्क्रू के द्वारा फिक्स किया गया एवं साथ ही में दोनों पैरों के पंजे व ऐड़ी को एक नई पद्धति से कई प्लेट्स व स्क्रू के द्वारा फिक्स किया गया । यह ऑपरेशन लगभग 4 घंटे में हुआ इस तरह का आगर जिले का पहला ऑपरेशन है । जो कि केयर हॉस्पिटल के डॉक्टरों की टीम के द्वारा सफलतापूर्वक किया गया
आपको बता दें कि आगर मालवा जिले में हड्डियो व रीढ़ की हड्डीयो (स्पाइन) का उच्च स्तरीय परामर्श, इलाज एवं ऑपरेशन पूरी तरह से संभव है और यह सुविधा अब आगर के केयर हॉस्पिटल में स्पाइन सर्जन डॉक्टर विक्रम पाटीदार एवं हड्डी और ट्रामा विशेषज्ञ डॉ अंकित जायसवाल द्वारा 24 घंटे उपलब्ध करवाई जा रही है ।
आपको बता दें कि डॉक्टर अंकित कायथवाल एमएस ऑर्थो है और साथ में गोल्ड मेडलिस्ट भी है जो हॉस्पिटल पर 24 घंटे मरीजों के लिए उपलब्ध है ।