दलालो का वर्चस्व कायम भ्रष्टाचार चरम पर : नौ सूत्रीय माँगो को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
बलौदाबाजार। जिला अभिभाषक संघ ने नौ सूत्रीय माँगो को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन शीघ्र निराकरण करने की करी माँग। जिला अभिभाषक संघ ने अपनी नौ सूत्रीय मागो को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौपते हुए शीघ्र निराकरण करनू की माँग की सौपे गये ज्ञापन मे राजस्व न्यायालयो मे अधिवक्ताओं के लिए बैठने की व्यवस्था।
प्रकरणो की नियमित सुनवाई दलालो की भुमिका पर रोक रसीद काटकर ही नकल देने वर्षों से जमा लिपिक व पटवारियों का स्थानांतरण जैसी माँगे प्रमुख है। पूरे जिले के अभिभाषको ने एक साथ मिलकर कलेक्टर से अपनी बातो को रखा जिसपर कलेक्टर ने उनकी बातो को सुनकर समस्याओं का शीघ्र निराकरण की बात कही है । जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष शारिक खान ने बताया कि जिले के राजस्व न्यायालयो मे अधिवक्ताओं के बैठने के लिए जगह नही है प्रकरणो की नियमित सुनवाई नही हो रही है पक्षकार सीधे बाबुओं से मिलकर प्रकरणो का निराकरण करवा रहे है।
दलालो का वर्चस्व कायम हो गया है भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है वर्षों से जमे बाबुओं और पटवारियों की हठधर्मिता बढ़ गयी है। इनही सब बातो को लेकर आज कलेक्टर से मिलकर चर्चा की गयी है और ज्ञापन सौंपा गया है जिस पर कलेक्टर ने समस्याओं का शीषध्र हल करने की बात कही है और यदि हमारी समस्याओं का हल नही होता है तो हम लोग राजस्व न्यायालय का बहिष्कार करेंगे ।
इस दौरान बलौदाबाजार भाटापारा पलारी सिमगा कसडोल भटगांव बिलाईगढ़ के अधिवक्ता उपस्थित थे।